वॉलीबॉल प्रतियोगिता में आजाद क्लब ने जंगल व्यू क्लब थानों को किया पराजित
डोईवाला में स्वर्गीय परमानंद डबराल की स्मृति में दो दिवसीय शीतकालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गर्ई। फाइनल मुकाबले में आजाद क्लब मिढावाला ने जंगल व्यू क्लब थानों को 3-0 (25-20 25-21 25-21) से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जाया।
डोईवाला,जेएनएन। स्वर्गीय परमानंद डबराल की स्मृति में दो दिवसीय शीतकालीन वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गर्ई। फाइनल मुकाबले में आजाद क्लब मिढावाला ने जंगल व्यू क्लब थानों को 3-0 (25-20, 25-21, 25-21) से शिकस्त देकर खिताब कब्जाया।
गुरुवार को प्रतियोगिता के बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य थानों अश्वनी बहुगुणा ने विजेता टीम को ट्रॉफी व 21 हजार, उप विजेता को 15 हजार रुपये प्रदान किए। रामनगर डांडा-थानों स्थित जूनियर हाईस्कूल खेल परिसर में आयोजित प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जंगल व्यू क्लब थानों ने जौलीग्रांट को 17-25, 25-17, 25-24, 25-22 व आजाद क्लब मिढावाला ने ब्रह्मपुत्र सागर क्लब भानियावाला को 21- 25, 25-19, 19-25 व 25-13 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इस दौरान बतौर निर्णायक सुखदेव बडोनी, राजीव गौड़, प्रसन्न नेगी व हरीश भट्ट शामिल हुए। इस मौके पर पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, सागर मनवाल, किसान सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष अनिल तीर्थवाल, राजेंद्र मनवाल, आयोजक संजय सिधवाल, रघुवीर पंवार, शालिनी व भूपेंद्र आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी बोलीं, जीवनभर के रिश्तों जोड़ना सुखद अनुभव
छिद्दरवाला ने ओल्ड नाइन क्लब को हराया
रायवाला के राइंका छिद्दरवाला में स्वर्गीय दिनेश नेगी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता गुरुवार से शुरू हो गई। उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल व पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र ङ्क्षसह नेगी ने किया।
पहला मुकाबला छिद्दरवाला फुटबॉल क्लब व ओल्ड नाइन क्लब के बीच हुआ। रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमें दो-दो गोल कर बराबरी पर रही। इसके बाद दोनों टीमों को अतिरिक्त टाइम दिया गया, जिसमें छिद्दरवाला क्लब ने एक अतिरिक्त गोल दाग कर जीत दर्ज की। आयोजक गोकुल रमोला व रजत राणा ने बताया कि प्रतियोगिता में 15 टीमें भाग ले रही हैं। इस दौरान ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, विजय शाही, भगवान सिंह मेहर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनीता राणा, रवि पोखरियाल, कमलदीप कौर, पदम सिंह बगियाल आदि रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।