Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayurved Doctors Shortage: आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में चिकित्सकों की कमी होगी दूर, पद भरने को भेजा रोस्टर

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Tue, 07 Sep 2021 05:17 PM (IST)

    Ayurved Doctors Shortage आयुर्वेदिक चिकित्सकों की कमी दूर हो जाएगी। इसके लिए आयुष विभाग में रिक्त चल रहे 253 पदों को भरने की तैयारी चल रही है। इसमें विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों में रिक्त चल रहे पदों पर फोकस किया जाएगा।

    Hero Image
    आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में चिकित्सकों की कमी होगी दूर, पद भरने को भेजा रोस्टर।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। Ayurved Doctors Shortage उत्तराखंड में जल्द ही आयुर्वेदिक चिकित्सकों की कमी दूर हो जाएगी। इसके लिए आयुष विभाग में रिक्त चल रहे 253 पदों को भरने की तैयारी चल रही है। इसमें विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों में रिक्त चल रहे पदों पर फोकस किया जाएगा। विभाग ने रिक्त पदों पर आरक्षण का रोस्टर तय करते हुए इसकी सूचना कार्मिक विभाग को भेज दी है। प्रदेश में अभी इस समय 546 आयुर्वेदिक चिकित्सालय और पांच यूनानी चिकित्सालय है। इनमें चिकित्सकों के कुल 763 पद हैं। इनमें पांच पद यूनानी चिकित्सकों के हैं। इन पदों के सापेक्ष अभी 505 चिकित्सक तैनात हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में कोरोना के दौरान आयुर्वेदिक चिकित्सालयों की काफी अहम भूमिका रही। इस दौरान आयुष विभाग द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता के किट भी बांटे गए। यहां तक कि प्रदेश सरकार ने आयुर्वेदिक चिकित्सकों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रारंभिक प्रशिक्षण देते हुए इनकी सेवाएं भी लीं। अब कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच आयुष विभाग को सुदृढ़ करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

    प्रदेश में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज देने के लिए एलोपैथिक चिकित्सालयों में भी 180 आयुष विंग बनाए गए हैं। इसके अलावा हल्द्वानी, टिहरी और टनकपुर में 50-50 बेड के आयुर्वेदिक चिकित्सालयों की स्थापना की जा रही है। इन चिकित्सालयों के संचालन को चिकित्सकों की कमी महसूस की जा रही है, जिसे दूर करने की दिशा में अब कदम उठाए जा रहे हैं।

    विभाग में चिकित्सकों के कुल 758 पदों के सापेक्ष 253 पद रिक्त हैं। इनमें भी 106 पद बैकलाग और 147 पद शेष हैं। इन पदों को भरने के लिए बीते वर्ष कार्मिक विभाग को सूचना भेजी गई। इस बीच सरकार ने क्षैतिज आरक्षण में बदलाव किया। इसे देखते हुए विभाग ने अब नए सिरे अनाथ बच्चों के लिए भी पांच प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था करते हुए रोस्टर के अनुसार रिक्त पदों की सूचना कार्मिक विभाग को सौंप दी है।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Coronavirus Update: टिहरी में कोई सक्रिय मामला नहीं, दूसरी लहर में कोरोना मुक्त होने वाला पहला जिला

    यहां से स्वीकृति मिलते ही रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही विभाग में आयुर्वेदिक चिकित्सकों की भर्ती कर दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand UPNL Personnel: उत्तराखंड में संविदा पर रखे जाएंगे सैनिक कल्याण में तैनात उपनल कर्मी