Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी धारावाहिक बैरिस्टर बाबू में दिखेंगी दून की छात्रा औरा बडोनी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jan 2020 01:57 PM (IST)

    सेंट जोजफ्स में पढ़ने वाली कक्षा तीन की छात्रा औरा बडोनी भटनागर रा छोटे पर्दे पर चमक बिखेरने को तैयार है। वह धारावाहिक बैरिस्टर बाबू में बौन्दिता का किरदार निभाएंगी।

    टीवी धारावाहिक बैरिस्टर बाबू में दिखेंगी दून की छात्रा औरा बडोनी

    देहरादून, हिमांशु जोशी। दून का एक और सितारा छोटे पर्दे पर चमक बिखेरने को तैयार है। हम बात कर रहे हैं सेंट जोजफ्स में पढ़ने वाली कक्षा तीन की छात्रा औरा बडोनी भटनागर की। औरा धारावाहिक बैरिस्टर बाबू में बौन्दिता का किरदार निभाएंगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार बौन्दिता के किरदार के जरिये छोटे पर्दे पर एंट्री करने वाली औरा कई राउंड के ऑडिशन के बाद इसके लिए सेलेक्ट हुईं। इन दिनों मुंबई में धारावाहिक की शूटिंग कर रही औरा ने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि बंगाली पृष्ठभूमि पर आधारित इस धारावाहिक में बौन्दिता के किरदार के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी। 

    उन्होंने अपनी इस सफलता में मम्मी-पापा के अलावा स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों का भी आभार जताया। औरा की मम्मी दीप्ति भटनागर ने बताया कि महिलाओं से भेदभाव और आत्मसम्मान की लड़ाई को दिखाता यह सीरियल कोलकाता शहर की पृष्ठभूमि पर आधारित है। 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के लिए साल 2020 भी होगा बेहद खास, कई बड़ी फिल्में होंगी शूट

    उन्होंने बताया कि बैरिस्टर बाबू हर किसी के दिल को छू लेने वाली कहानी है। इसमें बौन्दिता एक सशक्त किरदार है। बौन्दिता इस धारावाहिक की जान है। उन्होंने उम्मीद जताई कि शशि सुमित प्रोडक्शन के बैनर तले बन रहे इस धारावाहिक में बौन्दिता के किरदार को लोग काफी पसंद करेंगे। यह प्रोडेक्शन हाउस इससे पहले धारावाहिक 'दिया और बाती हम',  'बालिका वधू', 'ये उन दिनों की बात है' और 'पुनर्विवाह' आदि सीरियल बना चुका है।

    यह भी पढ़ें: नरेंद्र सिंह नेगी और कल्पना चौहान को संस्कृति रत्न सम्मान