पर्यटकों से गुलजार रही आसन बैराज की झील
विकासनगर रविवार को आसन वेटलैंड में पर्यटकों की काफी भीड़ जुटी। उन्होंने प्रवासी परिदों का दीदार किया साथी बोटिंग आदि का भी लुत्फ उठाया

संवाद सहयोगी, विकासनगर: रविवार को आसन वेटलैंड में पर्यटकों की काफी भीड़ जुटी। पर्यटकों ने यहां झील की प्राकृतिक सुंदरता व प्रवासी परिदों का दीदार किया, साथ ही बोटिग का भी मजा लिया। पर्यटकों की भीड़ और वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण क्षेत्र में काफी देर तक रोड पर जाम की स्थिति भी बनी रही।
साप्ताहिक अवकाश के चलते आसन बैराज की झील पर्यटकों से गुलजार रही। सर्दी के मौसम की धूप में बोटिग का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचे। सुबह के समय से ही झील में बोटिग के लिए पर्यटकों की लाइन लगना शुरू हो गई थी। पर्यटकों की आमद को देखते हुए बैराज स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के पर्यटन स्थल पर आवश्यक तैयारियां भी पहले से ही कर ली गई थी। आसन पर्यटन स्थल के प्रभारी अमित रावत ने बताया कि लॉकडाउन के बाद अनलॉक में खोले गए बोटिग सेंटर के शुरुआती दिनों में तो पर्यटक बेहद कम संख्या में यहां आ रहे थे, लेकिन नवंबर के आखिरी सप्ताह से पर्यटकों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि रविवार व शनिवार को काफी संख्या में पर्यटक बोटिग व प्राकृतिक सौंदर्य को देखने यहां आ रहे हैं। उनका कहना है कि पर्यटकों की संख्या को देखते हुए उनके चाय-नाश्ते आदि की व्यवस्था भी बोटिग केंद्र पर जीएमवीएन की ओर से की गई है। इससे पर्यटकों को परेशानी न हो। पर्यटकों के वाहनों के सड़क किनारे पार्क कर दिए जाने से क्षेत्र में दिनभर जाम की सी स्थिति भी बनी रही।
----------
आयोग अध्यक्ष ने परिवार के साथ की बर्ड वॉचिग
देश के पहले कंजरवेशन रिजर्व व उत्तराखंड के पहले रामसर साइट आसन वेटलैंड में प्रवास को आए विदेशी परिदों को देखने प्रदेश के मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस वीके बिष्ट भी सपरिवार पहुंचे। आयोग अध्यक्ष ने आसन वेटलैंड की सुंदरता के साथ ही प्रवासी परिदों के नजारे की तारीफ की। उन्होंने झील में प्रवास करने वाले पक्षियों का नजारा लेने के साथ-साथ उनकी प्रजातियों के बारे में भी जनकारी हासिल की। कहा कि आसन वेटलैंड की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं, लेकिन इसे और सजाने संवारने की आवश्यकता है। यदि इस क्षेत्र को एक अच्छे पर्यटक केंद्र के रूप में विकसित किया जाए तो यह प्रदेश का एक प्रमुख पर्यटक केंद्र बन सकता है। उन्होंने कहा कि समूचा उत्तराखंड ही पर्यटन के मामले में अच्छा केंद्र है, सरकारें इस दिशा में काम भी कर रही हैं। विश्व के कुछ देश पर्यटन के सहारे ही अपनी अर्थव्यवस्था चला रहे हैं। इस प्रकार की रणनीति पर काम किए जाने की आवश्यकता है। इस दौरान एडीजे विकासनगर नसीम अहमद, एसीजेएम रमेश सिंह भी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।