Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cannes में एक और उत्‍तराखंडी ब्‍यूटी की एंट्री, सर्कुलर फैशन से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

    फिल्म निर्माता आरुषि निशंक ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में सर्कुलर फैशन की ड्रेस पहनकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उनकी ड्रेस में जटिल हाथ की कढ़ाई थी। मेकिंग इंडिया ए ग्लोबल फिल्म पावर हाउस में उन्होंने फिल्मों में पर्यावरण के अनुकूल सामग्री के उपयोग पर जोर दिया जिससे फैशन और फिल्म उद्योग में स्थिरता का महत्व बढ़ा।

    By Sumit kumar Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 23 May 2025 01:06 PM (IST)
    Hero Image
    कांस में आरुषि ने सर्कुलर फैशन की ड्रेस पहनकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश। साभार स्‍वयं

    जागरण संवाददाता, देहरादून। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के साथ ही एक और उत्‍तराखंडी ब्‍यूटी की कांंस में एंट्री हुई। फिल्म निर्माता व अभिनेत्री आरुषि निशंक ने कांस फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर सर्कुलर फैशन की ड्रेस पहनी। रेड कार्पेट पर कान वाक करते हुए आरुषी ने सर्कुलर फैशन को बढ़ावा दिया और अपनी कस्टम ड्रेस के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरूक और सामाजिक न्याय का संदेश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरुषि निशंक का रूप इस तथ्य का प्रमाण था कि परिपत्र फैशन और शैली एक साथ जा सकते हैं। उनकी ड्रेस में जटिल हाथ-कढ़ाई की विशेषता थी, जो टिकाऊ डिजाइन सिद्धांतों को अपनाते हुए इसे एक कालातीत आकर्षण प्रदान करती है। उन्होंने फैशन में स्थिरता के महत्व को रेखांकित किया।

    वहीं, 'मेकिंग इंडिया ए ग्लोबल फिल्म पावर हाउस' में अतिथि के रूप में उन्होंने कहा कि फिल्मों में परिपत्र फैशन स्रोत सामग्री का उपयोग हमेशा पर्यावरण के अनुकूल तत्वों और परिपत्र अर्थव्यवस्था को उच्च फैशन में शामिल करने की बढ़ती प्रवृत्ति पर जोर देता है।

    इस बदलाव ने न केवल फैशन और फिल्म उद्योग में स्थिरता के बढ़ते महत्व को उजागर किया, बल्कि यह भी दिखाया कि लालित्य और पर्यावरण चेतना सह-अस्तित्व में हो सकती है।