Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय सैन्य अकादमी की पीओपी में आर्मी वाइस चीफ होंगे रिव्यू अफसर

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 25 Nov 2018 08:27 PM (IST)

    इस बार भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड में वाइस चीफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अंबू बतौर रिव्यू अफसर शिरकत करेंगे।

    भारतीय सैन्य अकादमी की पीओपी में आर्मी वाइस चीफ होंगे रिव्यू अफसर

    देहरादून, जेएनएन। भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) की पासिंग आउट परेड में इस बार वाइस चीफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अंबू बतौर रिव्यू अफसर शिरकत करेंगे। आठ दिसंबर को होने वाली पीओपी में 100 विदेशी समेत 340 कैडेट्स पास आउट होंगे। इसे लेकर आइएमए में तैयारियां शुरू हो गई हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में आठ दिसंबर को पासिंग आउट परेड (पीओपी) का आयोजन होगा। इस बार अफगानिस्तान, भूटान, कजाकिस्तान, नेपाल आदि देशों के 100 कैडेट्स समेत कुल 340 कैडेट्स पास आउट होंगे। पासिंग आउट परेड के लिए आइएमए की तरफ से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप राष्ट्रपति और तीनों सेना के चीफ को आमंत्रण पत्र भेजा गया है। लेकिन, अभी अन्य अतिथियों की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। जबकि आर्मी वाइस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अंबू ने बतौर रिव्यू अफसर शामिल होने पर हामी भर दी है। आइएमए के सूत्रों ने बताया कि रिव्यू अफसर सात दिसंबर को दून पहुंच जाएंगे। इसके बाद अगले दिन पीओपी समारोह में बतौर शामिल होंगे। इधर, आइएमए में पीओपी से पहले होने वाले आयोजन की तैयारियां भी शनिवार से शुरू हो गई हैं। 

    ये है कार्यक्रम-

    • 30 नवंबर को ग्रेजुएशन सेरेमनी ऑफ एसीसी। 
    • 05 दिसंबर को कमांडेंट प्राइज वितरण सेरेमनी। 
    • 06 दिसंबर को कमांडेंट परेड का भव्य आयोजन। 
    • 08 दिसंबर को पासिंग आउट परेड का आयोजन।  

     यह भी पढ़ें: भारतीय सैन्य अकादमी में 40 कैडेट को मिली जेएनयू की डिग्री

    यह भी पढ़ें: भारतीय सैन्य अकादमी में इस दिन होगी पासिंग आउट परेड 

    यह भी पढ़ें: भारतीय सैन्य अकादमी ने धूमधाम से मनाया अपना 85वां स्थापना दिवस