तो क्या देहरादून में बसने वाले हैं यूट्यूबर अरमान मलिक? तीसरी शादी को लेकर भी खोला राज
यूट्यूबर अरमान मलिक ने देहरादून को अपना पसंदीदा शहर बताया है। उन्होंने यहां घर खरीदने और बच्चों का भविष्य यहीं बसाने की इच्छा व्यक्त की। तीसरी शादी के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोगों का काम बातें करना है। वह गायक अमन कांबोज के गाने के विमोचन पर पहुंचे थे और युवाओं को दूसरी शादी न करने की सलाह दी।

जागरण संवाददाता, देहरादून। यूट्यूबर अरमान मलिक ने कहा कि उन्हें देहरादून काफी पसंद है। जब भी आना होता है तो मुंह से नाइस निकल जाता है। मेरा आगे का प्लान है कि देहरादून में घर लूं और बच्चों का भविष्य यहीं सेट करूंगा।
कहा कि अभी उनके कुछ प्रोजेक्ट पर शूटिंग चल रही हैं। इसलिए सीरियल में भी जल्द नजर आएंगे। तीसरी शादी के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोगों का काम चर्चा करना है। नकारात्मक जहां होगा वह चीजें ज्यादा आएंगी।
शुक्रवार को गुनियालगांव स्थित रिवरस्टोन कोटेज में युवा गायक अमन कांबोज के ‘तू झूम, ये तूने क्या किया.’सूफी गीत रिलीज कार्यक्रम में पहुंचे अरमान मीडिया से मुखातिब हुए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर से कई फिल्में बनती हैं।
पंजाब की फिल्म जट एंड जूलियट, शोक एंड शोकण को ही ले लो। मैने दिखाना शुरू किया तब जाकर पता लगा कि लोग देख रहे हैं। तब फिल्म बननी शुरू हुई। कहा कि हर घर में टेलेंट है टैलेंट को सपोर्ट कौन करता है वह मायने रखता है। थोड़ा सब्सक्राइबर हो जाते हैं तो आदमी को आदमी नहीं समझता। इसलिए जलन फैक्टर को दूर कर आगे बढ़ना चाहिए।
युवाओं के लिए संदेश के जवाब में उन्होंने युवाओं का कहा कि दूसरी शादी मत करना, एक से खुश रहना। क्योंकि दूसरी करने से एक से भी हाथ धोना पड़ जाएगा। कई बार किसी को शुगर होता है तो उसे मीठा अच्छा नहीं लगता और जिसको नहीं होता वह सोचता है कि खा लेता हूं क्या बीमारी होगी इससे।
युवा गायक अमन कांबोज का गीत रिलीज
देहरादून: युवा गायक अमन कांबोज ने ‘तू झूम, ये तूने क्या किया.’सूफी गीत रिलीज किया गया। इस दौरान उन्होंने लाइव शो के दौरान प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध किया। इस मौके पर यूट्यूबर अरमान मलिक ने उन्हें बधाई दी। पंकज रावत, श्रीजा ग्लोबल व शिवा कौशल, एनकोर क्रिएटिव की ओर से प्रस्तुत सूफी गीत लांच किया।
इस मौके पर पंकज रावत व शिवा कौशल ने अपनी नई म्यूजिक कंपनी ‘श्रीजा म्यूजिक’ का भी अनावरण किया। बताया कि इस म्यूजिक कंपनी के माध्यम से संगीत प्रेमियों के लिए अमन काम्बोज के सभी गीतों की जानकारी मिलेगी। हर महीने एक नए गीत को ‘श्रीजा म्यूजिक’ प्रस्तुत करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।