Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand में 90 राजकीय आइटीआइ की आठ हजार सीटों के लिए आवेदन शुरू, आप भी कर सकते हैं अप्‍लाई...पढ़ें फुल डीटेल

    By sandeep joshiEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sat, 08 Jun 2024 12:14 PM (IST)

    ITI Admission उत्तराखंड के 90 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में 29 ट्रेडों के लिए आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी www.dsde.uk.gov.in पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर संस्थानों की सीटें और नाम उपलब्ध हैं। कुल 29 ट्रेडों में प्रवेश होंगे। सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 350 रुपये फीस देनी होगी।

    Hero Image
    ITI Admission: सरकारी आइटीआइ के 29 ट्रेडों में 8,164 सीटों पर काउंसलिंग के बाद मिलेगा प्रवेश

    जागरण संवाददाता, देहरादून : ITI Admission: उत्तराखंड के 90 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में 29 ट्रेडों के लिए आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। करीब 8,164 सीटों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि सात जुलाई है। इसके बाद मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी www.dsde.uk.gov.in पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर संस्थानों की सीटें और नाम उपलब्ध हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय की ओर से इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार उत्तराखंड के केवल 90 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रमाण पत्रों के लिए प्रवेश सत्र 2024-25 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। निरंजनपुर स्थित नोडल आइटीआइ के प्राचार्य मनमोहन कुड़ियाल ने बताया कि प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुल 29 ट्रेडों में प्रवेश होंगे।

    इसमें कोपा, मैकेनिक, प्लंबर, स्टेनोग्राफर, वायरमैन, फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रानिक आदि ट्रेड शामिल हैं। मेरिट सूची निकलने के बाद संस्थानों में आफलाइन प्रवेश होंगे। अभ्यर्थी को कक्षा 8वीं और 10वीं में उत्तीर्ण होना चाहिए। बताया कि निजी आइटीआइ में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएं सीधे संबंधित आइटीआइ में संपर्क कर प्रवेश ले सकते हैं। निजी क्षेत्र की 84 आइटीआइ में करीब सात हजार सीटें निर्धारित हैं।

    इस तरह भरें आइटीआइ एप्लीकेशन फार्म

    • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
    • इसके बाद होम पेज पर आइटीआइ सत्र 2024 में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन कर लिंक पर क्लिक करें।
    • इसके बाद उत्तराखंड आइटीआइ एडमिशन 2024 के लिए रजिस्टर करें।
    • उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन फार्म, अपलोड इमेज और फीस जमा करके आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
    • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फार्म का प्रिंटआउट निकाल लें।

    यह देनी होगी आवेदन फीस

    • सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 350 रुपये फीस देनी होगी।
    • एससी, एसटी व ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस है।

    श्रेणीवार यह हैं सीटें

    • सामान्य श्रेणी, 4,327
    • अनुसूचित जाति, 1,551
    • अनुसूचित जनजाति, 3,27
    • ओबीसी, 1,143
    • ईडब्ल्सूएस, 8,16

    उत्तराखंड आइटीआइ के पाठ्यक्रम

    ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, ड्राफ्ट्समैन सिविल, सर्वेयर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग टेक्नीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट, मैकेनिक मोटर व्हीकल, वायरमैन, पेंटर जनरल, वेल्डर, वेल्डर (फैब्रिकेशन एंड फिटिंग), प्लम्बर, कारपेंटर, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक टैक्ट्रर, स्टेनोग्राफी एंड सेकेट्रियल असिस्टेंट (हिंदी), स्टेनोग्राफी एंड सेकेट्रियल असिस्टेंट (अंग्रेजी), कंप्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी सिस्टम मेंटेनेंस और स्विंग टेक्नोलाजी शामिल है।