Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गढ़वाल विश्वविद्यालय का सेमेस्टर परीक्षा को 18 मई से शुरू आवेदन, 6 जून तक ऑनलाइन माध्यम से भरे जायेंगे फॉर्म

    By Jagran NewsEdited By: Riya Pandey
    Updated: Wed, 17 May 2023 02:36 PM (IST)

    देहरादून हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के संगठक और संबद्ध 115 कॉलजों में गुरुवार यानी 18 मई से सम सेमेस्टर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जाएंगे। परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 6 जून 2023 निर्धारित की गई है।

    Hero Image
    बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के संबद्ध 115 कॉलजों में कल से सेमेस्टर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे।

    देहरादून : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के संगठक और संबद्ध 115 कॉलजों में गुरुवार यानी 18 मई से सम सेमेस्टर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जाएंगे। परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 6 जून, 2023 निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गढ़वाल विवि के सहायक कुलसचिव परीक्षा डॉ. अरविन्द कुमार ने बताया कि बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी व एमकॉम सम सेमेस्टर (द्वितीय, चतुर्थ, छठवां, आठवां व दसवें) परीक्षा के लिए आवेदन शुरू किए गए हैं।

    देहरादून के डीएवी, डीबीएस, एमकेपी व श्रीगुरु राम राय पीजी कॉलेज में अध्ययनरत छात्र- छात्राएं सम सेमेस्टर परीक्षा आवेदन पत्र के लिए पत्र होंगे। जो छात्र निर्धारित तिथि 6 जून तक ऑनलाइन आवेदन नहीं भर पाए, ऐसे छात्र एक हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ सात से 11 जून,2023 तक भर सकते है। दून के चार प्रमुख कॉलेज में करीब 28 हजार छात्र- छात्राएं स्नातक व स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं। छात्र- छात्राएं विवि की वेबसाइट www.hnbgu.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं।