Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुराग ठाकुर ने दिए करदाताओं को सहूलियत देने के निर्देश

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 15 Jun 2019 09:40 AM (IST)

    केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने देहरादून में अधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा कि करदाताओं की सहूलियत का ध्यान रखा जाए।

    अनुराग ठाकुर ने दिए करदाताओं को सहूलियत देने के निर्देश

    देहरादून, जेएनएन। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने देहरादून में आयकर एवं सीजीएसटी अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इसमें उन्होंने विशेष निर्देश जारी कर कहा कि करदाताओं की सहूलियत का ध्यान रखा जाए। 

    उन्होंने बीजापुर गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक के दौरान करदाताओं की समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव दिए। कहा कि करदाता चाहे वह जीएसटी के हैं या आयकर के उनके समक्ष आ रही तकनीकी व अन्य अड़चनों को समय रहते दूर किया जाए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि खासकर जीएसटी में रिटर्न फाइल करने, रिफंड देने की व्यवस्था सुदृढ़ करने को कहा। छोटे करदाताओं को होने वाली परेशानियों के निवारण के लिए उन्होंने दोनों विभागों को विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया। 

    उन्होंने अधिकारियों को पूर्ण पारदर्शिता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का सुझाव दिया कि कर आधार की वृद्धि के लिए करदाताओं का किसी भी प्रकार का उत्पीडऩ न हो। बैठक में जीएसटी के बाद राज्य का कर कम होने का मामला भी उठा। 

    इस पर अलग से बैठक करने की बात मंत्री ने कही। बैठक में सेंट्रल जीएसटी के आयुक्त पीके गोयल, संयुक्त आयुक्त अमित गुप्ता, स्टेट जीएसटी के अपर आयुक्त पीयुष कुमार आदि मौजूद रहे। केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में शिष्टाचार भेंट भी की। इस दौरान सीएम ने उन्हें स्मृति चिह्न भी दिया। 

    यह भी पढ़ें: फिर विवाद में आए भाजपा विधायक चैंपियन, दो वीडियो हो रहे वायरल

    यह भी पढ़ें: जल्द होगा त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल का विस्तार, शामिल हो सकते हैं तीन नए चेहरे

    यह भी पढ़ें: अब निकायों और विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को टक्कर देने को जुटी कांग्रेस

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner