अनुज और आयुष एशिया कप के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में शामिल
उत्तराखंड के होनहार खिलाड़ी अनुज रावत और आयुष बडोनी का चयन श्रीलंका में होने वाले अंडर-19 एशिया कप के लिए हुआ है।
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड के होनहार खिलाड़ी अनुज रावत और आयुष बडोनी का चयन श्रीलंका में होने वाले अंडर-19 एशिया कप के लिए हुआ है।
29 सितंबर से श्रीलंका में होने वाले एशिया कप के लिए बीसीसीआइ ने भारतीय अंडर-19 टीम की सूची जारी कर दी है। जिसमें उत्तराखंड के मूल रूप से टिहरी से रहने वाले आयुष और रामनगर के अनुज रावत का चयन हुआ है। अनुज रावत का चयन बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज हुआ है। वहीं आयुष बडोनी को बल्लेबाजी के लिए चुना गया है।
एशिया कप से पूर्व 12 से 18 सितंबर तक भारत को अफगानिस्तान और नेपाल के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलनी है। त्रिकोणीय सीरीज में भी उत्तराखंड के दोनों खिलाड़ी शामिल हैं।
हॉल ही में श्रीलंका के साथ हुई सीरीज में दोनों खिलाडिय़ों का प्रदर्शन शानदार रहा है, ऐसे में एशिया कप में भी दोनों खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
आदिति, शिवम व प्रणव भारतीय जूनियर बैडमिंटन टीम में
उत्तराखंड की शटलर आदिति भट्ट, शिवम मेहता और प्रणव शर्मा का चयन भारतीय जूनियर बैडमिंटन टीम में हुआ है। तीनों खिलाड़ी प्रतियोगिता की तैयारी के लिए राष्ट्रीय कैंप में हिस्सा लेंगे।
म्यांमार में तीन से सात अक्टूबर तक होने वाली एशिया जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए राज्य के तीन शटलरों का चयन भारतीय जूनियर बैडमिंटन टीम में हुआ है। उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि तीनों खिलाड़ी साईं बैडमिंटन सेंटर अल्मोड़ा व प्रकाश पादुकोण ऐकेडमी बेंग्लुरु में प्रशिक्षण ले रहे है।
बताया कि तीनों खिलाड़ी एशियन जूनियर चैंपियनशिप की तैयारी के लिए नेशनल कैंप में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि आदिति भट्ट का चयन भारतीय टीम अंडर 17 बालिका वर्ग के एकल व युगल दोनों वर्ग में हुआ है। वहीं शिवम मेहता व प्रणव की जोड़ी का चयन अंडर 15 युगल वर्ग में हुआ है।
मनकोटी ने बताया कि अंडर-17 बालिका एकल व युगल वर्ग में आदिति भट्ट की नेशनल रैंक पहले स्थान पर है। वहीं, अंडर-15 युगल वर्ग में शिवम मेहता व प्रणव शर्मा नेशनल रैंक में दूसरे पायदान पर है। राज्य के खिलाडिय़ों के चयन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।