Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धोखाधड़ी के मामले में पुष्पांजलि के एमडी पर एक और मुकदमा दर्ज

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 12 Jul 2020 12:35 PM (IST)

    पुष्पांजलि रीयलम्स इंफ्राटेक लिमिटेड के निदेशक दीपक मित्तल के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का एक और मुकदमा दर्ज किया है।

    धोखाधड़ी के मामले में पुष्पांजलि के एमडी पर एक और मुकदमा दर्ज

    देहरादून, जेएनएन। पुष्पांजलि रीयलम्स इंफ्राटेक लिमिटेड के निदेशक दीपक मित्तल के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का एक और मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा आरोपित दीपक मित्तल के सहयोगी राजपाल वालिया ने डालनवाला कोतवाली में दर्ज करवाया है।

    डीआइजी अरुण मोहन जोशी के मुताबिक, राजपाल वालिया ने बताया कि वह दीपक मित्तल के साथ कंस्ट्रक्शन कंपनी पुष्पांजलि रीयलम्स इंफ्राटेक लिमिटेड के निदेशक हैं। कंपनी इमीनेट हाइट्स तथा आर्चिड पार्क के नाम से फ्लैट्स बना रही है। कंपनी का बैंक खाता है, जिससे कंपनी के पैसे का लेनदेन होता है तथा खरीदारों से प्राप्त धनराशि जमा होती है। कुछ समय से दीपक मित्तल राजपाल वालिया की जानकारी के बिना कंपनी का काम देखने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजपाल वालिया को अक्टूबर में पता लगा कि दीपक मित्तल ने फ्लैट्स के कुछ प्रस्तावित खरीदारों के साथ तथा फ्लैट्स बनाने वाले ठेकेदार विपिन चौधरी के साथ 19 सितंबर को एग्रीमेंट किया। इसके लिए दोनों ने खरीदारों से फ्लैट्स के बदले मिलने वाली धनराशि के लिए एस्क्रो अकाउंट खोला। यह खाता राजपाल वालिया की जानकारी के बिना खोला गया। दीपक मित्तल ने 31 अक्टूबर को एक फ्लैट बेचा। जिसके बदले 63 लाख, 99 हजार 426 रुपये कंपनी के खाते में जमा कराए। शेष तीन लाख 33 हजार 426 रुपये चेक से प्राप्त किए। यह चेक किस खाते में जमा हुए इसकी जानकारी वालिया को नहीं दी गई। 

    डीआइजी ने बताया कि एग्रीमेंट के अनुसार रुपये एस्क्रो अकाउंट में जमा होने चाहिए, क्योंकि एस्क्रो अकाउंट से तीनों के हस्ताक्षर से ही पैसा निकाला जा सकता था। इसी प्रकार एक अन्य फ्लैट के बदले में 23 लाख 36 हजार रुपये कंपनी के खाते में जमा करवाए गए, क्योंकि कंपनी के खाते से दीपक मित्तल के हस्ताक्षर से धनराशि निकाली जा सकती थी। इसी प्रकार दीपक मित्तल ने खातों से हेराफेरी कर धनराशि निकाल ली। 

    कंपनी के खाते में पैसे डलवाकर की हेराफेरी

    राजपाल वालिया ने बताया कि दीपक मित्तल ने कई फ्लैट्स बेचकर रकम एस्क्रो अकाउंट में डालने की बजाय कंपनी के खाते में डलवाए और हेराफेरी की। वालिया ने इस मामले में दीपक मित्तल को कंपनी का खाता संचालित करने पर पाबंदी लगाने के लिए अदालत में भी वाद दायर किया। 

    यह भी  पढ़ें: ‘गाड़ी खरीदें, किश्तें देंगे हम’ का विज्ञापन देकर सात लोगों को लगाया 11.73 लाख का चूना

    एसआइटी ने दस्तावेज खंगालने किए शुरू

    पुष्पांजलि के निदेशक द्वारा फ्लैट्स खरीदारों के करोड़ों रुपये का गबन करने के मामले में गठित एसआइटी ने भी दस्तावेज जुटाने शुरू कर दिए हैं। शनिवार को भी एसआइटी ने कुछ बैंकों से दस्तावेज जुटाए और खरीदारों से बातचीत की। पुलिस के अनुसार दीपक मित्तल व उनकी पत्नी की लोकेशन दुबई में आ रही है, ऐसे में जल्द टीम दुबई जा सकती है।

    यह भी पढ़ें: करोड़ों हड़पकर दुबई भागा बिल्डर, जांच के लिए एसआइटी गठित

    comedy show banner
    comedy show banner