Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में कामकाजी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल, सभी जनपद मुख्यालयों में खोले जाएंगे छात्रावास

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 09 Nov 2021 10:27 PM (IST)

    आज मंगलवार को राज्‍य स्‍थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने सभी जनपद मुख्यालयों पर कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास ख ...और पढ़ें

    Hero Image
    पत्रिका का विमोचन करते दायें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सेनि गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव एसएस संधु।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। सभी जनपद मुख्यालयों पर कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास खोलने की घोषणा के बाद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बल मिलेगा। महिलाएं सुरक्षित वातावरण में घर से बाहर काम कर अपना भविष्य बेहतर बना सकेंगी। जिला मुख्यालयों में महिला छात्रावास बनाने के लिए महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग ने सरकार को बीते मई में पत्र भेजा था। अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस पर योजना को हरी झंडी देकर कामकाजी महिलाओं को तोहफा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित कामकाजी महिला छात्रावास के तहत देहरादून में वीरांगना तीलू रौतेली महिला छात्रावास में 192 बेड, जबकि हरिद्वार में 196 बेड का छात्रावास बनाया गया है। हालांकि, अन्य जिलों में इस तरह की सुविधा का न होना अखर रहा था। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक एसके सिंह का कहना है कि इस दिशा पूर्व में भी प्रयास किए गए थे, मगर बात आगे नहीं बढ़ पाई थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब महिलाओं को रियायती दर पर आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाने का रास्ता साफ हो गया है।

    ----------------------------------- 

    अनुकृति ने छात्राओं के साथ मनाया राज्य स्थापना दिवस

    राज्य स्थापना दिवस पर बल्लुपुर स्थित भवानी बालिका इंटर कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर छात्राओं ने दर्शकों को मुग्ध कर दिया। इस मौके पर क्विज और निबंध प्रतियोगिता में उत्साह दिखाया। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान की अध्यक्ष अनुकृति गुसाईं ने छात्राओं को सैनिटाइजर, स्कूल बैग, ड्रेस, सेनेटरी पैड और मिठाई वितरित की। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य दीप्ति रावत, अनीता जोशी, नीलम, गुंजन भट्ट आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें:- उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की बढ़ेगी पेंशन, सीएम धामी ने स्थापना दिवस पर की कई अहम घोषणाएं