Move to Jagran APP

Ankita Murder Case : जहां परिंदे भी पर नहीं मार सकते वहां पुलकित ने भरी उड़ान, पढ़ें रईसजादे का एक और कारनामा

Ankita Murder Case अंकिता हत्याकांड के बाद से मुख्य आरोपित भाजपा के निष्कासित नेता विनोद आर्या के पुत्र पुलकित आर्य से संबंधित कई तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं। नए वीडियो में गैर कानूनी तरीके से पुलकित कुछ साथियों के साथ पैराग्लाइडिंग करते हुए नजर आ रहा है।

By Harish chandra tiwariEdited By: Nirmala BohraPublished: Sun, 02 Oct 2022 11:16 AM (IST)Updated: Sun, 02 Oct 2022 11:16 AM (IST)
Ankita Murder Case : जहां परिंदे भी पर नहीं मार सकते वहां पुलकित ने भरी उड़ान, पढ़ें रईसजादे का एक और कारनामा
Ankita Murder Case : मुख्य आरोपित पुलकित आर्य। फाइल फोटो

हरीश तिवारी, ऋषिकेश : Ankita Murder Case : एशियन हाथी का सबसे बड़ा गलियारा और बाघ संरक्षण के लिए सबसे महत्वपूर्ण राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में नियमानुसार तो कोई भी परिंदा पर नहीं मार सकता।

loksabha election banner

यहां भी अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपित पुलकित आर्या खुलेआम पैराग्लाइडिंग करता था। एक यूट्यूबर महिला की ओर से बनाया गया वीडियो इस मामले में सामने आया है। हवा में उड़ान भरते पुलकित की पुष्टि विभाग के ही एक वन दारोगा ने भी की है। निदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व ने इस मामले की जांच कराने की बात कही है।

अंकिता हत्याकांड के बाद से मुख्य आरोपित भाजपा के निष्कासित नेता विनोद आर्या के पुत्र पुलकित आर्य से संबंधित कई तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं। ताजा वीडियो राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र का है। जहां पर गैर कानूनी तरीके से पुलकित अपने कुछ साथियों के साथ पैराग्लाइडिंग करते हुए नजर आ रहा है।

प्रतिबंधित क्षेत्र में पुलकित ने की पैराग्लाइडिंग

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से प्रतिबंधित क्षेत्र में पुलकित पैराग्लाइडिंग कर रहा है। अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपित पुलकित आर्या को लेकर कई मामले सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें : Ankita Murder Case : ज्‍वॉइनिंग के महज 3 हफ्ते बाद दूसरी नौकरी तलाशने लगी थी अंकिता, दोस्‍त ने किए चौंकाने वाले खुलासे

पुलकित की दबंगई, हाई प्रोफाइल लाइफस्टाइल के किस्से सामने आ रहे हैं, अब ताजा मामला राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र का आया है। यहां एक छोटा सा ड्रोन भी आसमान में बिना अनुमति के नहीं उड़ाया जा सकता।

पैराग्लाइडिंग से आसमान पर चक्कर लगाता दिख रहा है पुलकित

गंगा भोगपुर मल्ला क्षेत्र से सटा एक विशाल भूखंड मवेशियों की चारागाह के रूप में जाना जाता है। मानसून में यहां तालाब बन जाता है। विशुद्घ रूप से वन क्षेत्र में शामिल यह मैदान शक्ति नहर के बगल में है। इसके ऊपर आसमान पर पैराग्लाइडिंग की हिमाकत तो कोई सत्ता के गलियारे में अच्छी पैठ रखने वाला रसूख वाला ही कर सकता है।

यह भी पढ़ें : Ankita Murder Case : एक्‍स्‍ट्रा सर्विस की डिमांड...मना करने पर हत्‍या और अब पोस्‍टमार्टम पर सवाल.... केस से जुड़ी 10 बड़ी बातें

इस वर्ष जून माह में इस क्षेत्र में घूमने आने वाली एक महिला ने जो वीडियो बनाया था वह अब इंटरनेट मीडिया पर सामने आया है। जिसमें पुलकित आर्या पैराग्लाइडिंग के जरिए आसमान पर चक्कर लगाता दिख रहा है। यह व्यक्ति पुलकित ही है, इस बात की पुष्टि तत्काल समय में यहां तैनात वन दारोगा ने की है।

महेंद्र नामक इस अधिकारी ने बताया कि जब इस बात की जानकारी मिली तो वह मौके पर जांच के लिए गए थे। तब तक यह व्यक्ति आसमान से नीचे उतरकर अपना सामान पैक कर चुका था। यह व्यक्ति पुलकित आर्या ही था, जिसे मौके पर सख्त चेतावनी दी गई थी उसके बाद वह नहीं दिखा।

यह भी पढ़ें : Ankita Last Whatsapp Chat : वीआईपी मेहमानों को स्पेशल सर्विस देने को बोलता है... मैं यहां काम नहीं करूंगी...

पार्क क्षेत्र या इसके आसपास इस तरह की गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। वीडियो की जांच कराई जा रही है। इसके बाद पार्क अधिनियम के तहत कार्यवाही होगी। अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी।

- डा. साकेत बडोला, निदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.