Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ankita Bhandari Murder Case : रातों-रात बुल्डोजर चलाने के बाद बैकफुट पर रही सरकार, अनसुलझे रहस्य!

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Fri, 30 May 2025 08:40 PM (IST)

    Ankita Bhandari Murder Case यमकेश्वर के गंगा भोगपुर तल्ला में बने वनंतरा रिसॉर्ट में एक युवती की हत्या के बाद रिसॉर्ट पर बुलडोजर चला। रातों-रात हुई इस कार्रवाई और रिसॉर्ट के संचालन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। यह रिसॉर्ट आंवला कैंडी के नाम पर खोला गया था लेकिन यहां की गतिविधियां संदिग्ध थीं। पुलिस जाँच कर रही है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

    Hero Image
    Ankita Bhandari Murder Case : चौबीस घंटे बाद ही रिसोर्ट पर बुल्डोजर चल गया। फाइल

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। यमकेश्वर ब्लाक के गंगा भोगपुर तल्ला में बना वनंतरा रिसोर्ट पहाड़ से आई एक बेटी के लिए अपने करियर के शुरूआत का साल रहा। होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही बेटी जब यहां आई तो वह यहां की चकाचौंध में वह खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जंगल के बीच बने इस रिसोर्ट में जब नाइट पार्टी होती थी तो बेटी खुद को असहज पाती थी। बेटी की हत्या हुई तो चौबीस घंटे के अंदर ही इस रिसोर्ट में रात के अंधेरे में बुल्डोजर चलने लगे। एक बुल्डोजर एक्शन को लेकर एक जनप्रतिनिधि सक्रिय रहीं। श्रेय लेने की होड़ के बीच घटना के चौबीस घंटे के अंदर रातों रात हुई इस बुल्डोजर कार्रवाई में सरकार भी बैकफुट पर नजर आ गई थी।

    ऋषिकेश से करीब बारह किलोमीटर दूर वनंतरा रिसोर्ट सबके लिए पहेली रहा। हरिद्वार जाने वाले चीला-बैराज मार्ग पर मुख्य सड़क से करीब तीन सौ मीटर दूर इस रिसोर्ट में क्या होता था इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। जिस जगह वनंतरा रिसोर्ट था उसके आसपास का इलाका सूना था। बाहर से लोग आते थे और उसके बाद वापस लौट जाते थे।

    पहाड़ की बेटी जब यहां काम करने आई तो माहौल को उनसे भांप लिया। उसने अपनी बातें तमाम जगह साझा की। बेटी की हत्या हुई तो उसके चौबीस घंटे बाद ही रिसोर्ट पर बुल्डोजर चल गया। रातों-रात हुई इस कार्रवाई की वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर साझा की गई। इस बुल्डोजर एक्शन पर श्रेय की कोशिश स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर राज्य सरकार भी करती रही। सबूत मिटाने को लेकर लगे तो पूरी सरकार बैकफुट पर आ गई।

    कैंडी के नाम पर खोली फार्मेसी

    आंवला कैंडी के नाम पर खोली गई फार्मेेसी के नाम पर वनंतरा रिसोर्ट खोला गया। करीब दस से अधिक कमरे यहां बनाए गए। इस जगह कैंडी का उत्पादन कितना था, उसकी मार्केटिंग कितनी थी यह सवाल अनसुलझे रहे। जंगलों के बीच बने इस रिसोर्ट, फार्मेेसी के नाम पर कैसे चला यह कई सवाल अब भी अनुत्तरित हैं। अब यहां पु़लिस का पहरा है। अनौपचारिक बातचीत में वहां तैनात कर्मचारी बताते हैं कि पीएसी की गारद संख्या भी बढ़ाई गई।