Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Amitabh Bachchan ने नीली कार में की देहरादून की सड़कों पर सवारी, पुलिस ने रुकवाया ट्रैफिक तो नाराज हुए लोग, तस्‍वीरें

    By Nirmala BohraEdited By:
    Updated: Thu, 31 Mar 2022 08:35 AM (IST)

    अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म गुड बाय की शूटिंग के लिए इन​ दिनों उत्तराखंड प्रवास पर हैं। बुधवार को अमिताभ देहरादून की सड़कों पर नीली कार की सवारी करते दिखे। अमिताभ ने मीडिया और फैंस से दूरी बनाये रखी।

    Hero Image
    देहरादून की सड़कों पर नीली कार में सवारी करते दिखे अमिताभ बच्चन

    संवाद सहयोगी, डोईवाला : महानायक अमिताभ बच्चन बुधवार को देहरादून की सड़कों पर नीली कार की सवारी करते दिखे। दरअसल वह देहरादून के थानो में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।

    इन​ दिनों उत्तराखंड प्रवास पर हैं अमिताभ

    अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म 'गुड बाय' की शूटिंग के लिए इन​ दिनों उत्तराखंड प्रवास पर हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए अमिताभ बच्चन बुधवार सुबह तड़के ऋषिकेश से जौलीग्रांट पहुंचे।

    जौलीग्रांट के निर्वाणा रेस्टोरेंट में उन्होंने अपनी टीम के साथ नाश्‍ता किया। जिसके बाद वह अपनी टीम के साथ थानो में शूटिंग के लिए रवाना हुए।

    सुरक्षा की दृष्टि से अमिताभ बच्चन ने मीडिया और फैंस से दूरी बनाये रखी। वही फ़िल्म के दृश्य फिल्माए जाने के दौरान पुलिस को ट्रैफिक भी रोकना पड़ा, जिससे कई वाहन चालकों ने अपनी नाराजगी भी जताई।

    प्रशंसकों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी

    अमिताभ बच्चन बीती 25 मार्च को मुंबई से जौलीग्रांट फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे थे। प्रशंसकों को उनकी एक झलक देखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इसी क्रम में अमिताभ बच्चन फिल्म की शूटिंग के लिए डोईवाला के थानो पहुंचे और फिल्म की पूरी यूनिट डोईवाला के पद्मिनी होटल के आसपास दिखाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि अमिताभ बच्चन की फिल्म 'गुड बाय' के कुछ शाट थानो रोड पर स्थित भुइया मंदिर के पास फिल्माए जा रहे हैं। जहां पर अमिताभ एक नीली कार में सवार थे। अमिताभ की एक झलक पाने को उनके प्रशंसकों की भीड़ शूटिंग स्‍थल के आसपास रही।

    फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला, राम झूला, सीता घाट, जानकी सेतु, रानीपोखरी चौक, प्रकाश पंत मार्ग, थानो रोड और जौलीग्रांट एयरपोर्ट के समीप सहित कई स्थानों पर की गई है।

    यह भी पढ़ें :- अमिताभ बच्चन ने ऋषिकेश में फिल्माए मुंडन और हवन के दृश्य, खाली वक्त में ऋषि कुमारों के साथ बातचीत करते आए नजर