Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड आपदा पर अमित शाह ने सीएम धामी से की बात, हर संभव मदद का आश्वासन

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 04:34 PM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और उत्तराखंड में आपदा की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि केंद्र सरकार इस मुश्किल घड़ी में उत्तराखंड के साथ है। मुख्यमंत्री धामी ने गृह मंत्री को राहत कार्यों की जानकारी दी और केंद्र सरकार के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

    Hero Image
    गृ़ह मंत्री शाह ने आपदा राहत में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. File

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून ।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में हाल में आई आपदा की स्थिति व राहत-बचाव कार्यों की प्रगति को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष पर वार्ता की। गृह मंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति के बारे में जानकारी लेकर राज्य सरकार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, आपदा की इस घड़ी में केंद्र सरकार राज्य के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। प्रभावित जनता को शीघ्र राहत पहुंचाने के लिए हर संभव आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि राज्य प्रशासन आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों में पूरी तत्परता से जुटा है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन व सहयोग से उत्तराखंड इस कठिन परिस्थिति से शीघ्र उबर सकेगा।