Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Politics: न‍िवेश उत्‍सव में धामी की धाक जमा गए गृह मंत्री अमित शाह, राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 04:24 PM (IST)

    रूद्रपुर में निवेश उत्सव के दौरान अमित शाह ने मुख्यमंत्री धामी की प्रशंसा की जिससे संकेत मिलता है कि 2027 का चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जाएगा। धामी सरकार ने औद्योगिक विकास पलायन रोकने और कई कड़े कानून लागू करने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। निवेश सम्मेलन में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी मिली।

    Hero Image
    रुदपुर में निवेश उत्सव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा करते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।- आर्काइव

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। रुद्रपुर में अवसर बेशक निवेश उत्सव का था, लेकिन इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जिस तरह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की खुले दिल से तारीफ की, उससे वह बड़ा राजनीतिक संदेश भी दे गए। साथ ही धामी कैबिनेट और पार्टी संगठन को यह आश्वस्त कर गए कि उत्तराखंड को विकास पथ पर आगे बढ़ाने के प्रयासों में केंद्र सरकार मुख्यमंत्री के साथ मुस्तैदी से खड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अमित शाह ने अपने चिर-परिचित अंदाज में स्पष्ट तौर पर यह भी संकेत दिया है कि उत्तराखंड की बागडोर धामी के हाथों में ही रहेगी और 2027 का विधानसभा चुनाव उर्न्ही की अगुआई में लड़ा जाएगा। शीर्ष नेतृत्व की शाबासी से न केवल धामी के राजनीतिक कद में इजाफा हुआ है, बल्कि उनकी धाक भी जमी है।

    उत्तराखंड में भाजपा वर्ष 2017 से निरंतर सत्तासीन है, लेकिन एक सच यह भी है कि उसके पिछले कार्यकाल में तीन बार नेतृत्व परिवर्तन हुआ। उस वक्त जब, मुख्यमंत्री के रूप में धामी को कमान सौंपी गई तो उन्हें कार्य के लिए कम वक्त मिला। वर्ष 2022 में फिर से भाजपा सत्ता में आई तो पार्टी हाईकमान ने धामी पर ही भरोसा जताया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में धामी ने अपने चार साल के कार्यकाल में अब तक एक के बाद एक ऐतिहासिक निर्णय लेकर छाप छोड़ी। समान नागरिक संहिता, सख्त नकलरोधी कानून, जबरन मतांतरण रोकने को सख्त कानून, दंगाइयों से क्षति की वसूली को कड़े प्रविधान जैसे निर्णय अन्य राज्यों के लिए भी नजीर बने हैं।

    यही नहीं, गांवों से पलायन के दंश से जूझते उत्तराखंड में औद्योगिक विकास के जरिये रोजगार के अवसर सृजित करने की दिशा में मुख्यमंत्री ने गंभीरता से कदम बढ़ाए हैं। राज्य में उद्योगों की सुस्त पड़ी रफ्तार को गति देने के लिए जिस तरह से प्रयास किए गए, उससे भी भाजपा आलाकमान प्रभावित है। औद्योगिक विकास और राेजगार सृजन के दृष्टिगत वर्ष 2023 में हुए वैश्विक निवेशक सम्मेलन में जिन निवेश प्रस्तावों पर करार हुए थे, उनमें से एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग हो चुकी है।

    इसी उपलक्ष्य में बीते दिवस रुद्रपुर में निवेश उत्सव के आयोजन से यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि पहाड़ में उद्योग चढ़ाने के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। यही नहीं, आंकड़े बताते हैं कि पिछले चार साल में रिवर्स पलायन की दिशा में थोड़ी सकारात्मक तस्वीर आ रही है। निर्जन हो चुके सीमांत गांव फिर से जीवंत होने लगे हैं।

    निवेश उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उत्तराखंड को विकास की ऊंचाई तक ले जाने के मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों को खुले दिल से सराहा। केंद्रीय मंत्री शाह ने जिस अंदाज में मुख्यमंत्री की तारीफ की और अपनत्व दिखाया, वह अपने आप में संदेश है कि धामी की आगे की राह भी निष्कंटक है। यानी, नेतृत्व उन्हीं के हाथों में रहेगा और अगला चुनाव भी धामी की अगुआई में ही लड़ा जाएगा।

    यही नहीं, सरकार और संगठन में तालमेल के दृष्टिगत मुख्यमंत्री धामी की राय को पार्टी हाईकमान तवज्जो देता आया है। हाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के फिर से निर्विरोध चुने जाने को इससे जोड़कर देखा जा रहा है। कारण यह कि सरकार से तालमेल के लिहाज से भट्ट ही धामी की पहली पसंद थे और इस पर केंद्रीय नेतृत्व ने मुहर भी लगाई। इससे जाहिर है कि धामी पर शीर्ष नेतृत्व का पूरा भरोसा है।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बड़ा इंवेस्‍टर्स का भरोसा, एक लाख करोड़ के इन्‍वेस्‍ट प्रपोजल की ग्राउंडिंग से उद्योग जगत में उत्साह

    comedy show banner
    comedy show banner