Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उत्तराखंड में अल्मोड़ा सबसे ठंडा, हरिद्वार में भी छूटी कंपकंपी

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 21 Dec 2018 01:27 PM (IST)

    प्रदेश के नौ शहरों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से कम रहा। प्रदेश में आज भी अल्मोड़ा सबसे ठंडा रहा।

    उत्तराखंड में अल्मोड़ा सबसे ठंडा, हरिद्वार में भी छूटी कंपकंपी

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड को फिलहाल हाड़ कंपाती सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं है। प्रदेश के नौ शहरों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से कम रहा। प्रदेश में गुरुवार भी अल्मोड़ा सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मौसम का यह मिजाज बना रहेगा। विभाग ने चेतावनी दी है कि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घना कोहरा छाने के आसार हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्वतीय क्षेत्रों में भले ही धूप खिली हुई हो, लेकिन मैदानी इलाकों में सुबह और शाम घना कोहरा छाया हुआ है। दोपहर में धूप के बावजूद ठंडी हवा लोगों को बेचैन कर रही है। हरिद्वार में अधिकतम तापमान भले ही 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा हो, लेकिन न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शुक्रवार हरिद्वार के लिए सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। इतना ही नहीं चमोली जिले के जोशीमठ में तापमान एक डिग्री से कम रिकार्ड किया गया।

    यह भी पढ़ें: कड़ाके की सर्दी की चपेट में उत्तराखंड, 11 शहरों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से नीचे

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में शीतलहर की चेतावनी, मैदानी इलाकों में ज्यादा रहेगा प्रकोप