Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा नेता संजय कुमार पर दुष्कर्म का आरोप, धारा बढ़ी

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 20 Jan 2019 08:52 AM (IST)

    भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री संगठन संजय कुमार पर पीड़िता ने दुष्‍कर्म का आरोप लगाया है। युवती ने मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए।

    भाजपा नेता संजय कुमार पर दुष्कर्म का आरोप, धारा बढ़ी

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री संगठन संजय कुमार की मुश्किलें और बढ़ गईं हैं। यौन उत्पीड़न के मामले में दर्ज छेड़छाड़ के मुकदमे में अब दुष्कर्म की धारा भी जोड़ दी गई है। आरोप लगाने वाली युवती ने शनिवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए। जिसके बाद मुकदमे में धारा बढ़ाई गई है। अब संजय कुमार को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा। साथ ही विवेचक पीड़िता के साथ घटनास्थल का निरीक्षण भी करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा नेता संजय कुमार पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद पांच जनवरी को सियासी गलियारे में हलचल तब और बढ़ गई, जब पीड़िता ने जांच अधिकारी तत्कालीन एसपी ग्रामीण सरिता डोबाल के समक्ष बयान दर्ज कराए। इसी रोज संजय कुमार के खिलाफ शहर कोतवाली में छेड़छाड़, लज्‍जा भंग और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया था। 

    मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते महिला हेल्पलाइन की प्रभारी ज्‍योति चौहान को विवेचना सौंपी गई। इसके तीन दिन बाद यानी आठ जनवरी को पीड़िता ने विवेचक के समक्ष बयान दर्ज कराए। कानूनी पहलू से बयान को मजबूती देने के लिए दोबारा मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने की जरूरत थी, लेकिन पीड़िता यह कह कर आने में टालमटोल करती रही कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है।

    हालांकि विवेचना आगे बढ़ाने के लिए मजिस्ट्रेटी बयान की बाध्यता भी नहीं थी, लेकिन फिर भी पुलिस का प्रयास था कि पीड़िता कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराए। ऐसे में दस दिन बाद शनिवार को पीड़िता अचानक देहरादून पहुंची और विवेचक से संपर्क कर मजिस्ट्रेटी बयान के लिए खुद को तैयार बताया। इसके बाद अभिलेखीय औपचारिकता पूर्ण कराने के बाद विवेचक उसे लेकर कोर्ट पहुंचीं, जहां उसके बयान दर्ज किए गए। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने संजय कुमार के खिलाफ दर्ज मुकदमे में दुष्कर्म की धारा बढ़ाए जाने की पुष्टि की है।

    यह है मामला

    करीब दो महीने पहले एक युवती ने भाजपा के पूर्व महामंत्री संगठन संजय कुमार पर फोन पर अश्लील बात करने और शारीरिक-मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी पर लगे इन आरोपों से सियासी हलके में तूफान खड़ा हो गया और आनन-फानन में संजय कुमार को पद से हटा दिया गया। युवती की ओर से इस मामले में एसएसपी निवेदिता कुकरेती को ई-मेल के जरिये तहरीर भेजी गई थी। जिसे संज्ञान में लेकर एसएसपी ने एसपी ग्रामीण को जांच सौंपी थी।

    यह भी पढ़ें: देवरों ने महिला से की दुष्कर्म की कोशिश, बच्चों के जागने पर हुए फरार; मुकदमा

    comedy show banner
    comedy show banner