Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्रिवेणी घाट में गंगा आरती करेंगे पीठासीन अधिकारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 14 Dec 2019 08:53 PM (IST)

    जागरण संवाददाता ऋषिकेश देहरादून में 17 दिसंबर से आयोजित होने वाले पीठासीन अधिकारियों ...और पढ़ें

    Hero Image
    त्रिवेणी घाट में गंगा आरती करेंगे पीठासीन अधिकारी

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश:

    देहरादून में 17 दिसंबर से आयोजित होने वाले पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के दौरान देश भर से आए हुए सभी अतिथियों का ऋषिकेश में गंगा आरती के साथ-साथ दर्शनीय स्थलों का भी भ्रमण करेंगे।

    शनिवार को ऋषिकेश कैंप कार्यालय में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने त्रिवेणी घाट पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए मौके पर स्थलीय निरीक्षण भी किया। बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 19 दिसंबर को सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले सभी अतिथियों का ऋषिकेश में गंगा आरती, योग प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन संध्या आदि में प्रतिभाग और रात्रि भोज कराया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रमों के दौरान अतिथियों की उचित सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य इंतजाम किए जाने जरूरी है। आयोजन स्थल त्रिवेणी घाट पर लाइट, बिजली, पानी, पार्किंग आदि की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी देहरादून सी रविशंकर, एमडीडीए के वीसी आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण परमेंद्र डोभाल, सचिव एमडीडीए एसएल सेमवाल जी, अपर जिलाधिकारी वीर सिंह बुधियाल, उपजिलाधिकारी प्रेम लाल, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल डीपी सिंह, अधिशासी अभियंता सिचाई डीके सिंह, तहसीलदार रेखा आर्य ,नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल आदि मौजूद रहे। इन सभी ने त्रिवेणी घाट में गंगा आरती में भी प्रतिभाग किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----------------

    लोकसभा अध्यक्ष करेंगे अध्यक्षता

    विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया सम्मेलन की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे। अभी तक राज्यसभा के उपसभापति, 21 राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों, पांच राज्यों के विधान परिषद के सभापति, 27 राज्यों के विधानसभा उपाध्यक्ष, दो राज्यों के विधान परिषद के उपसभापति एवं 25 राज्यों के विधानसभा सचिवों की सम्मेलन में प्रतिभाग करने की सहमति प्राप्त हो चुकी है।