Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air Pollution: दून में मानक से दोगुना वायु प्रदूषण, दिल्ली से सीख लेना जरूरी; आंकड़ों से जानिए हालात

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Fri, 19 Nov 2021 10:56 AM (IST)

    Air Pollution दून में वायु प्रदूषण (पीएम-10 व पीएम-2.5) का ग्राफ मानक से दोगुना हो चुका है। इस तरह वायु प्रदूषण की रोकथाम के प्रयास के अभाव में कहीं न कहीं हम वायु प्रदूषण के मामले में दिल्ली की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं।

    Hero Image
    दून में मानक से दोगुना वायु प्रदूषण।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। यह बताने की जरूरत नहीं है कि हवा के बिना जीवन संभव नहीं। सवाल यह है कि जिस हवा में हम सांस ले रहे हैं, वह कितनी शुद्ध है। क्योंकि, हवा जितनी बेहतर होगी, हम उतने ही स्वस्थ रहेंगे। इस बारे में हमें गंभीर चिंतन करने की जरूरत है। वजह यह कि दून में वायु प्रदूषण (पीएम-10 व पीएम-2.5) का ग्राफ मानक से दोगुना हो चुका है। इस तरह वायु प्रदूषण की रोकथाम के प्रयास के अभाव में कहीं न कहीं हम वायु प्रदूषण के मामले में दिल्ली की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वार्षिक आधार पर पीएम (पार्टिकुलेट मैटर)-10 का ग्राफ 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और पीएम-2.5 का ग्राफ 40 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर होना चाहिए। दून की बात करें तो यहां पीएम-10 और पीएम-2.5 का ग्राफ क्रमश: 157 व 89 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर को पार कर चुका है। हालांकि, एयर क्वालिटी इंडेक्स (जोकि पीएम-10, 2.5 के अलावा अन्य प्रदूषण कण का आकलन कर निकाला जाता है) के मामले में देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, काशीपुर, रुद्रपुर और हल्द्वानी शहर मध्यम श्रेणी में आते हैं।

    यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 200 से नीचे है, लेकिन एक्यूआइ के औसत से इतर सांस के माध्यम से सीधे फेफड़ों में जाने वाले धूल कण पीएम-10 व 2.5 को किसी भी कीमत पर अनदेखा नहीं किया जा सकता। यह धूल कण सीधे तौर पर बताते हैं कि हमारी हवा कैसी है। दून के अलावा बाकी शहरों में पीएम-10 व 2.5 का ग्राफ कम है, मगर यहां भी हवा की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं रही।

    विभिन्न शहरों में पीएम-10 व 2.5 की स्थिति (वार्षिक औसत)

    देहरादून शहर

    स्थल, पीएम-10, पीएम-2.5

    घंटाघर, 157.45, 89.78

    आइएसबीटी, 152.26, 90.67

    रायपुर, 133.40, 79.69

    ऋषिकेश शहर

    स्थल, पीएम-10, पीएम-2.5

    नगर निगम, 131.57, 75.66

    एसपीएस अस्पताल, 137.50, 83.13

    हरिद्वार शहर

    स्थल, पीएम-10, पीएम-2.5

    सिडकुल, 110.22, 69.90

    ऋषिकुल, 121.64, 75.19

    हल्द्वानी शहर

    स्थल, पीएम-10

    राजकीय अस्पताल, 117.05

    जल संस्थान, 105.24

    काशीपुर शहर

    स्थल, पीएम-10

    राजकीय अस्पताल, 117.30

    अनाज मंडी, 115.77

    गन्ना आयुक्त कार्यालय, 114.78

    रुद्रपुर शहर

    स्थल, पीएम-10

    राजकीय अस्पताल, 122.45

    यह भी पढें- Air Pollution: दीपावली पर दून और हरिद्वार में 'जहरीली' रही हवा, एक्यूआइ के ये नंबर बयां करते हैं हवा का हाल