Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 सितंबर से देहरादून एयर पोर्ट से शुरू होगी नई हवाई सेवा, एयर इंडिया एक्सप्रेस भरेगी पहली उड़ान

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 06:10 PM (IST)

    देहरादून हवाई अड्डे से एयर इंडिया एक्सप्रेस 15 सितंबर से बेंगलुरु के लिए अपनी पहली उड़ान शुरू करने जा रही है। यह उड़ान प्रतिदिन संचालित होगी। एयर इंडिया और इंडिगो के बाद यह बेंगलुरु के लिए तीसरी हवाई सेवा होगी। इस नई सेवा से यात्रियों को लाभ मिलेगा और हवाई अड्डे की क्षमता भी बढ़ेगी। विमान शाम 4 बजे देहरादून पहुंचेगा और 430 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना होगा।

    Hero Image
    15 सितंबर से एयर इंडिया एक्सप्रेस शुरू करेगी बेंगलुरु के लिए उड़ान। जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण डोईवाला। देहरादून हवाई अड्डे से एयर इंडिया एक्सप्रेस अपनी पहली उड़ान शुरू करने जा रहा है। यह उड़ान प्रतिदिन बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी। 15 सितंबर से यह हवाई सेवा शुरू होगी।

    इससे पूर्व एयर इंडिया व इंडिगो एयरलाइंस बेंगलुरु के लिए अपनी उड़ान संचालित कर रहे हैं। तो वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई उड़ान शुरू होने से जहां हवाई यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा तो वहीं हवाई अड्डे पर यात्री आवागमन क्षमता में भी वृद्धि होगी ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून हवाई अड्डे के संयुक्त महाप्रबंधक नितिन कादयान ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस पहली बार देहरादून हवाई अड्डे से अपनी उड़ान प्रारंभ करेगी। यह उड़ान बेंगलुरु से देहरादून के लिए उड़ान भरेगी।

    देहरादून हवाई अड्डे पर बेंगलुरु से यह विमान प्रतिदिन शाम 4 बजे पहुंचेगा। इसके बाद 4:30 बजे यह विमान वापस बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगा।