Agnipath Protest : बुधवार को भी देहरादून नहीं आएगी उपासना एक्सप्रेस, लेकिन देहरादून जाने वाली ट्रने पर नहीं रहेगा कोई असर
Agnipath Protest अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन के चलते हावड़ा से देहरादून आने वाली उपासना एक्सप्रेस बुधवार को देहरादून नहीं पहुंचेगी। लेकिन देहरादून से हावड़ा जाने वाली उपासना एक्सप्रेस पर कोई असर नहीं रहेगा। बता दें कि उपासना एक्सप्रेस मंगलवार को भी रद रही।

जागरण संवाददाता, देहरादून : Agnipath Protest : अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन के चलते हावड़ा से देहरादून आने वाली उपासना एक्सप्रेस मंगलवार को भी रद रही। इस कारण यह ट्रेन बुधवार को देहरादून नहीं पहुंचेगी। अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन के चलते देहरादून-हावड़ा के बीच चलने वाली उपासना एक्सप्रेस का संचालन सामान्य नहीं हो पा रहा है।
हावड़ा से देहरादून से आने वाली उपासना एक्सप्रेस रहेगी रद
स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि बुधवार को हावड़ा से देहरादून से आने वाली उपासना एक्सप्रेस रद रहेगी। लेकिन देहरादून से हावड़ा जाने वाली उपासना एक्सप्रेस पर कोई असर नहीं रहेगा। देहरादून में उपासना का एक रैक खड़ा हुआ है। ऐसे में बुधवार को इस रेक को भेजा जाएगा।
रुड़की: कांवड़ यात्रा मार्ग को लेकर अन्य राज्यों के साथ होगी बैठक
कांवड़ यात्रा मार्ग के निर्धारण को लेकर प्रशासन को अंतरराज्यीय अधिकारियों की बैठक का इंतजार है। बैठक में कांवड़ के रूट को तय किया जाएगा। फिलहाल प्रशासन पुराने मार्ग की ही लेकर तैयारियों में जुटा है। दो साल से कोरोना संक्रमण के चलते श्रावण मास की कांवड़ यात्रा नहीं हो सकी है। इस बार शासन-प्रशासन की ओर से किसी तरह की पाबंदी नहीं है।
चारधाम यात्रा व हरिद्वार में होने वाले स्नान में पूरे उत्साह के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में कांवड़ यात्रा में भी प्रशासन अधिक भीड़ बढऩे की उम्मीद जता रहा है। रुड़की पहुंचे जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि प्रशासन की ओर से तैयारियां चल रही है। इस बार रुड़की से नया बाईपास भी बन गया है। साथ ही, दोनों राजमार्ग का चौड़ीकरण हो चुका है।
रुड़की-लक्सर मार्ग भी बनकर तैयार हो चुका है। ऐसे में कांवड़ को लेकर क्या रूट रहेगा, इसका निर्णय अन्य राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द तय किया जाएगा। फिलहाल कांवड़ यात्रा के पुराने मार्गों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। साथ ही, बिजली, पानी और सड़कों के गड्ढे भरने का काम जारी है। इसे लेकर पूर्व में कई बैठक हो चुकी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।