Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान! ब्ला-ब्ला एप से सवारियां ढोने वाले इन ड्राइवरों पर होगा केस, बदले नियम

    Updated: Wed, 03 Dec 2025 03:02 PM (IST)

    सावधान! ब्ला-ब्ला एप से सवारियां ढोने वाले ड्राइवरों पर अब कानूनी कार्रवाई होगी। नए नियमों के अनुसार, इस एप का उपयोग केवल निजी यात्रा के लिए किया जा स ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्राइवेट वाहनों का संचालन करने पर एग्रीगेटर लाइसेंस होगा निरस्त। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, देहरादून। एग्रीगेटर लाइसेंस की आड़ में प्राइवेट वाहनों का संचालन करने पर लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। इसके अलावा ब्ला-ब्ला एप के माध्यम से सवारियों के लिए प्राइवेट वाहनों का संचालन करने वालों के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। संभागीय परिवहन विभाग जल्द ही इसके लिए अभियान चलाएगा। विभाग ने इस संबंध में मुख्यालय को पत्र भेजा है। जिसमें प्राइवेट वाहनों से सवारियों के परिवहन किए जाने से सरकार को राजस्व को नुकसान होने का जिक्र किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, एग्रीगेटर लाइसेंस के अंतर्गत टैक्सी-मैक्सी, आटो कामर्शियल वाहनों का संचालन होता है। लेकिन लाइसेंस की आड़ में प्राइवेट वाहनों का भी संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा ब्ला-ब्ला एप पर भी प्राइवेट वाहन संचालकों ने पंजीकरण कराया है। एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए सवारियां सीट बुक करते हैं। यह सुविधा रात-दिन उपलब्ध है। खासकर, ट्रेन या एसी बस में सीट नहीं मिलने पर अधिकता यात्री ब्ला-ब्ला एप पर बुकिंग कर ही अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं।

    एग्रीगेटर लाइसेंस और ब्ला-ब्ला एप से प्राइवेट वाहनों के संचालन से न केवल सरकार को राजस्व को चूना लग रहा है बल्कि बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी खतरा है। अधिकतर वाहनों की फिटनेस नहीं रहती है। डग्गामारी से वाहनों का संचालन होता है। दुर्घटना होने की स्थिति में बीमा और दूसरे कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने में काफी परेशानियां होती हैं।

    आरटीओ प्रशासन संदीप सैनी ने बताया कि एग्रीगेटर लाइसेंस की आड़ में प्राइवेट वाहनों के संचालन पर कार्रवाई की जाएगी। ब्ला-ब्ला एप से प्राइवेट वाहन से सवारियों के परिवहन पर भी रोक लगाई जाएगी। इसके लिए अभियान चलाया जाएगा। संभाग के अंतर्गत बने चेकपोस्ट पर वाहनों की चेकिंग की जाएगी। वाहन में बैठे लोगों से पूछताछ और वाहन स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।