Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्रिपुरा पर फतह, अब जल्द ही पूरे देश में लहराएगा बीजेपी का परचम

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 04 Mar 2018 06:52 PM (IST)

    त्रिपुरा में मिली जीत से बीजेपी गदगद हो उठी है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि जल्द ही पूरे देश में बीजेपी का परचम फहराएगा।

    त्रिपुरा पर फतह, अब जल्द ही पूरे देश में लहराएगा बीजेपी का परचम

    देहरादून, [जेएनएन]: त्रिपुरा में मिली जीत से बीजेपी फूले नहीं समा रही है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि इस बार की होली भारत के राजनीतिक इतिहास में सबसे ऐतिहासिक होली रही है। त्रिपुरा की जीत बीजेपी पर बढ़ते विश्वास की जीत है। देश की 70 फीसदी आबादी पर बीजेपी और एनडीए की सरकार है, पूर्व से पश्चिम की और उत्तर भारत में भी भगवा लहरा रहा है। उनका कहना है कि आने वाले समय में उड़ीसा, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में भी अपेक्षाकृत परिणाम निकलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि त्रिपुरा में मिली जीत से ये साबित हो गया है कि जनता फिर से मोदी और शाह की रणनीति पर मुहर लगाएगी। 2017 में त्रिपुरा के भीतर छह कार्यकर्ताओं की हत्या हुई थी। लेकिन उन्होंने ठान लिया था कि वामपंथ को कुचलेंगे जरूर और हुआ भी वही असम से जीत शुरू हुई। जो मणिपुर नागालैंड और त्रिपुरा तक जीत पहुंची है। 

    सिक्किम में सरकार न होने के बाद भी पीएम ने वहां पर बिना भेद भाव के विकास के कार्य किए। नॉर्थ ईस्ट को जोड़ते हुए थाईलैंड तक जोड़ने वाले काम शुरू हुए। सीएम ने कहा कि उत्तरोत्तर राज्यों में बीजेपी की सरकार बढ़ रही है। पीएम मोदी ने देश का विश्वास जीतने के लिए कर्इ काम किए हैं। उन्होंने कहा कि नॉर्थ ईस्ट में सरकार बनाना एक सपना लगता था, लेकिन इस बार ऐसा संभव हुआ है, यूपी और उत्तराखंड से बड़ी जीत त्रिपुरा की है।

    यह भी पढ़ें: त्रिपुरा में पीएम के विकास के एजेंडे और शाह के कुशल नेतृत्व की जीत: सीएम

    यह भी पढ़ें: सीएम का विरोध करने जा रहे कांग्रेसी गिरफ्तार, अस्थाई जेल भेजा

    यह भी पढ़ें: उप्र की 61 ग्रामसभा को उत्तराखंड में शामिल करने के प्रयास जारी: हरक