मसूरी में तीन साल बाद हुई जमकर बर्फबारी, पर्यटक उठा रहे आनंद
मौसम ने करवट बदली और मसूरी में तीन साल बाद बर्फबारी हुई। पर्यटक मसूरी का रुख कर रहे हैं। बर्फबारी के कारण ठंडक बढ़ गई है।
मसूरी, [जेएनएन]: आखिर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई है और मसूरी में वर्ष 2014 के बाद अच्छी बर्फबारी हुई है। इसको लेकर नगरवासी व पर्यटक खासे उत्साहित हैं और बर्फबारी का आनंद उठा रहे हैं।
शुक्रवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी थी। शाम होते ही तेज शीतलहरी के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई, जो देर रात तेज बारिश में तब्दील हो गई। बीती आधी रात के बार मसूरी में हिमपात शुरू हो गया। अभी तक लालटिब्बा क्षेत्र में दो से चार इंच तक बर्फ गिरी है। धनोल्टी, बुराशंखण्डा, दुधली भदराज नागटिब्बा व सुरकण्डा आदि क्षेत्रों में 6 से 8 इंच तक बर्फ गिर चुकी है।
पढ़ें-नैनीताल में मौसम का मिजाज बदला, ओलावृष्टि से बढ़ी ठिठुरन
वहीं, यमुना व अगलाड़ घाटी के त्याड़े, भदराज, नागथात आदि में हिमपात और पूरी यमुनाघाटी में रात भर अच्छी बारिश होने का समाचार है। इससे काश्तकार राहत महसूस कर रहे हैं, लेकिन बारिश से कड़ाके ठंड भी पड़ रही है। इससे सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त है।
पढ़ें: टिहरी में ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन
मसूरी में मौजूद पर्यटक हिमपात का आनंद लेने के लिए लालटिब्बा, जार्ज एवरेस्ट, गनहिल आदि ऊंचे इलाकों का रूख कर रहे हैं, जहां पर रुक-रुककर बर्फबारी जारी है। मालरोड क्षेत्र में भी रूक रूक कर बर्फबारी जारी है।
PICS: उत्तराखंड में बदला मौसम, बर्फबारी और बारिश से बढ़ी ठंडक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।