तुर्किये में आए भूकंप के बाद से उत्तराखंड के इंजीनियर का परिवार से संपर्क टूटा, रिंग बज रही... फोन नहीं उठ रहा
बताया कि पांच फरवरी को वीडियो काल के माध्यम से भाई से बात भी हुई थी लेकिन छह फरवरी को भूकंप आने के बाद से उनका भाई से संपर्क नहीं हो पाया है। भाई के मोबाइल पर काल तो जा रही है लेकिन कोई भी फोन नहीं उठा रहा।

संवाद सहयोगी, कोटद्वार : कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत पदमपुर-सुखरो में पोखरियाल कालोनी निवासी विजय कुमार भूकंप के बाद से तुर्किये में फंसा हुआ है। विजय से फोन पर संपर्क न होने से उसके स्वजन की भी चिंता बढ़ने लगी है। स्वजन ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए केंद्र सरकार के साथ मिलकर विजय की सुध लेने की मांग की है।
पदमपुर-सुखरो के अंतर्गत पोखरियाल कालोनी निवासी अरुण कुमार ने उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार को दिए ज्ञापन में बताया कि उनका छोटा भाई विजय बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में कार्य करता है। 22 जनवरी को वह कंपनी के काम से तुर्किये गया हुआ था।
बताया कि पांच फरवरी को परिवार की वीडियो काल के माध्यम से भाई से बात भी हुई थी, लेकिन छह फरवरी को भूकंप आने के बाद से उनका भाई से संपर्क नहीं हो पाया है। भाई के मोबाइल पर काल तो जा रही है, लेकिन कोई भी फोन नहीं उठा रहा।
जानकारी जुटाने पर पता चला है कि जिस होटल में उनका भाई रुका हुआ था, वह भूकंप से पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। बताया कि उनके छोटे भाई विजय का एक पांच साल का बेटा भी है। इधर, उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी के माध्यम से शासन में सूचना भेजी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।