Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dehradun News : विवाद के बाद दो पक्षों ने फोन कर साथियों को बुलाया और पुलिस के सामने ही करने लगे हुड़दंग, 5 गिरफ्तार

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 09:26 AM (IST)

    देहरादून के विधौली और केहरी गांव में मामूली विवाद के बाद हुड़दंग मचाने के आरोप में पांच लोगों को प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक छात्र है जिसके कॉलेज को भी रिपोर्ट भेजी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया।

    Hero Image
    बिधौली और केहरी गांव में हुड़दंग करने वाले पांच गिरफ्तार। जागरण

    जागरण संवाददाता, देहरादून । मामूली विवाद के चलते विधौली और केहरी गांव में हुड़दंग मचाने वाले पांच आरोपितों को प्रेमनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपित छात्र है। उस पर कार्रवाई के लिए संबंधित कालेज में रिपोर्ट भेजी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थानाध्यक्ष प्रेमनगर कुंदन राम ने बताया कि 20 अगस्त को सूचना मिली कि बिधौली व केहरी गांव क्षेत्र में कुछ युवक हुड़दंग कर रहे हैं, जिससे किसी अप्रिय घटना के घटित होने की संभावना है। सूचना पर वह पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

    जांच में क्या पता लगा

    जांच करने पर पता चला कि चेतन व सागर नाम के दो युवकों के बीच मामूली सी बात पर विवाद हो गया था, जिस पर दोनों ने फोन करके अपने-अपने साथियों को मौके पर बुला लिया गया। मौके पर पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया लेकिन दोनों पक्ष नहीं मानें और उग्र होकर मौके पर हुड़दंग करने लगे।

    दोनों पक्षों के पांच आरोपितों चेतन चौधरी निवासी ग्राम बेहट सहारनपुर उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी राजेंद्रनगर किशननगर चौक के पास (छात्र), सागर निवासी कौशिक विहार कालोनी सरसावा सहारनपुर उत्तर प्रदेश, विशाल चौधरी निवासी झबरेड़ा हरिद्वार वर्तमान निवासी पंडितवाडी, रवि कुमार निवासी केहरी गांव, थाना प्रेमनगर और शुभम कुमार निवासी केहरी गांव, थाना प्रेमनगर को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पांचों युवकों के स्वजनों को थाने पर बुलाकर स्वजनों के सामने ही उनकी काउंसलिंग कराई गई।