Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुष्पांजलि बिल्डर के अधिवक्ताओं ने रेरा में लगाई हाजिरी, निवेशकों की बढ़ती शिकायतों के बीच पक्ष रखने पहुंचे

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 05 Nov 2020 05:50 PM (IST)

    पुष्पांजलि रियलमस एंड इंफ्रेटेक प्रा. लि. के निदेशकों पर पुलिस का शिकंजा कसने के बाद अब रेरा ने भी तेवर तल्ख कर दिए हैं। निवेशकों की बढ़ती शिकायतों के बीच रेरा निदेशकों को नोटिस भी जारी कर चुका है।

    निवेशकों की बढ़ती शिकायतों के बीच रेरा निदेशकों को नोटिस भी जारी कर चुका है।

    देहरादून,जेएनएन। पुष्पांजलि रियलमस एंड इंफ्रेटेक प्रा. लि. के निदेशकों पर पुलिस का शिकंजा कसने के बाद अब रेरा ने भी तेवर तल्ख कर दिए हैं। निवेशकों की बढ़ती शिकायतों के बीच रेरा निदेशकों को नोटिस भी जारी कर चुका है। इस बीच देश से बाहर जा चुके निदेशक दीप मित्तल व अन्य निदेशक राजपाल वालिया ने अधिवक्ताओं के माध्यम से अपना पक्ष रखने की बात कही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     रेरा अध्यक्ष विष्णु कुमार ने बताया कि पुष्पांजलि बिल्डर की तीन परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। इनके निवेशकों की अब तक 60 से अधिक शिकायत दर्ज की जा चुकी हैं। सभी का यह कहना है कि रकम लेने के बाद भी बिल्डर उन्हें फ्लैट पर कब्जा नहीं दे रहे। इस क्रम में निदेशकों को जो नोटिस जारी किए गए थे, उसका जवाब भी नहीं दिया जा रहा था। हालांकि, अब दोनों निदेशक के अधिवक्ताओं के उपस्थित हो जाने के बाद सुनवाई के लिए तारीख दी जा रही हैं। तीनों परियोजनाओं का रजिस्ट्रेशन भी समाप्त हो चुका है। लिहाजा, अधिवक्ताओं से कहा गया है कि वह एक्सटेंशन के लिए भी आवेदन कर दें। उधर, देश से बाहर जा चुके निदेशक दीपक मित्तल समेत अन्य छह व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस निवेशकों की शिकायत पर कई मुकदमे दर्ज कर चुकी है। अब तक 88 से अधिक निवेशक पुलिस के पास शिकायत दर्ज करा चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: Robotic Surgery: एम्स ऋषिकेश के यूरोलॉजी विभाग में रोबोटिक सर्जरी शुरू

    595 फ्लैट की हैं तीनों परियोजनाएं

    पुष्पांजलि की दून की तीनों परियोजना 595 फ्लैट की हैं। गंभीर यह कि तीनों परियोजना का रेरा में रजिस्ट्रेशन भी समाप्त हो चुका है। इनमे एमीनेंट हाइट्स का रजिस्ट्रेशन दिसंबर 2018, ऑर्किड पार्क फेज-एक और फेज-दो का रजिस्ट्रेशन मार्च 2020 में समाप्त हो चुका है। रेरा में रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि का मतलब यह हुआ कि उस अवधि तक परियोजना का काम पूरा हो जाना चाहिए 

    था।रजिस्ट्रेशन समाप्त हो जाने के बाद अधिकतम एक साल का एक्सटेंशन दिया जा सकता है। मगर, इसके लिए आवेदन करना जरूरी होता है।

    परियोजनावार फ्लैट की संख्या

    •  एमीनेंट हाइट्स, 331
    • ऑर्किड पार्क फेज-एक,152
    • ऑर्किड पार्क फेज-दो, 112

    यह भी पढ़ें: संतों पर वेब सीरीज बनाएंगे पुनीत, प्रदेश में होगी शूटिंग

    comedy show banner
    comedy show banner