Coronavirus: एम्स को सीमित संख्या में स्टाफ बुलाने की सलाह
कोरोना के चार मामले सामने आने पर आगे की चुनौतियों से निपटने के लिए एम्स और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई। पुलिस ने सीमित संख्या में स्टाफ स्टाफ बुलाने की सलाााह दी।

ऋषिकेश, जेएनएन। एम्स ऋषिकेश में तीन दिन के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के चार मामले सामने आने के बाद भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए एम्स और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक पुलिस प्रशासन ने सीमित संख्या में स्टाफ बुलाने की एम्स प्रशासन को सलाह दी।
निदेशक कार्यालय सभागार में एम्स के डीन (अस्पताल प्रशासन) प्रो. यूबी मिश्र के साथ एसपी देहात परमेंद्र डोबाल, पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र सिंह रावत ने वार्ता की। कोरोना बचाव और उपचार को लेकर एम्स के अधिकारियों ने आवश्यक जानकारी दी।
एसपी देहात ने कहा कि एम्स ऋषिकेश में काम करने वाले डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन, सिक्योरिटी गार्ड व अन्य स्टाफ की सूची तैयार कर इन्हें ए, बी और सी तीन श्रेणी में बांटा जाना चाहिए। ताकि जरूरत पड़ी तो इनकी श्रेणियों के हिसाब से क्वारंटाइन करने की व्यवस्था हो सके।
एसपी देहात ने यह भी कहा कि वर्तमान में एम्स के भीतर सामान्य ओपीडी बंद है। गंभीर रोगियों को ही इमरजेंसी में रखा जा रहा है। इसलिए ज्यादा स्टाफ को ड्यूटी पर बुलाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि एम्स प्रशासन सीमित संख्या में ही ड्यूटी लगाएं और ड्यूटी पर आने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का अपडेट पुलिस प्रशासन को उपलब्ध कराया जाए।
एम्स के नोडल अधिकारी कोविड-19 डॉ. मधुर उनियाल ने बताया कि पीपीई किट सहित सुरक्षा उपायों का पूरी तरह से प्रयोग हो रहा है। बैठक में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, डीन एकेडमिक डॉ मनोज गुप्ता, उप निदेशक प्रशासन अंशुमन गुप्ता, डॉ श्रीपर्णा बसु आदि उपस्थित थे।
एम्स की पुलिस चौकी शिफ्ट
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में कोरोना वायरस संक्रमण के चार मामले सामने आने के बाद एम्स परिसर में स्थित पुलिस चौकी को फिलहाल यहां से आइडीपीएल चौकी में शिफ्ट कर दिया गया है। पूर्व में ट्रॉमा सेंटर के समीप चौकी खोली गई थी। कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए एम्स प्रशासन ने
ट्रॉमा सेंटर को कोरोना आइसोलेशन वार्ड बना दिया था। जिस कारण एम्स के भीतर ही चौकी को दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया था। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि यह स्थान भी वर्तमान में हालात को देखते हुए सुरक्षित नहीं है। इसलिए चौकी को अस्थायी रूप से आइडीपीएल पुलिस चौकी में शिफ्ट किया गया है।
निगम ने एम्स में कराया सेनिटाइजेशन
तीन दिन के भीतर एम्स कर्मचारी सहित चार कोरोना पॉजीटिव मामले सामने आने के बाद नगर निगम प्रशासन ने एम्स परिसर सहित विभिन्न वार्डो में सेनिटाइजेशन कराया। सेनिटाइजेशन टीमों के साथ महापौर अनीता ममगाईं वीरभद्र रोड स्थित एम्स में पहुंची। यहां करीब ढाई घंटे तक उन्होंने टीमों से सेनिटाइजेशन कराया।
इस दौरान उन्होंने एम्स निदेशक से भी इस संबंध में विस्तार से वार्ता की। इससे पहले महापौर ने अभियान में जुटे कर्मचारियों को पीपीई किट प्रदान की। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि यह वक्त घबराने का नहीं है, बल्कि हम सबको मिलकर इस वैश्विक महामारी की चुनौतियों से निपटना है। इसके लिए सतर्कता और बचाव बेहद जरूरी है।
उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में नगर निगम प्रशासन अपने हर कर्मचारी के साथ मजबूती के साथ खड़ा है। इस दौरान सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्र, प्रशांत कुकरेती, सफाई नायक नरेश खैरवाल, महेंद्र, राजीव गुप्ता, राकेश, राजीव राणा, गौरव कैन्थोला आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: अब केवल गंभीर मरीज ही ऋषिकेश एम्स में होंगे भर्ती
फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाकर बांटा राशन
डोईवाला पुलिस व तहसील प्रशासन की देखरेख में राजीवनगर, केशवपुरी बस्ती में हंस फाउंडेशन ने 650 लोगों को राशन किट बांटे। इस दौरान शारीरिक दूरी का ख्याल भी रखा गया। इस अवसर पर कोतवाल प्रदीप बिष्ट, वरिष्ठ उप निरीक्षक महावीर सिंह रावत व उपनिरीक्षक कमलेश गौड़ आदि शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।