Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून में प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई दो हेक्टेयर भूमि, झेलना पड़ा विरोध

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 04 Dec 2020 11:20 AM (IST)

    दून में भूमाफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो सरकारी जमीनों को भी खुर्द-बुर्द करने से नहीं चूक रहे। डांडा लखौंड में उस दो हेक्टेयर भूमि की भी सौदेबाज ...और पढ़ें

    Hero Image
    देहरादून में प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई दो हेक्टेयर भूमि।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। दून में भूमाफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो सरकारी जमीनों को भी खुर्द-बुर्द करने से नहीं चूक रहे। डांडा लखौंड में उस दो हेक्टेयर भूमि की भी सौदेबाजी कर दी गई, जो राज्य सरकार में निहित है। उक्त भूमि में कुछ भाग नगर निगम का भी है। इस भूमि पर लॉकडाउन के बाद से अब तक बड़ी संख्या में झोपड़ियां और कच्चे-पक्के भवन बना दिए गए। हालांकि, जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर गुरुवार को जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने विरोध के बीच सभी अतिक्रमण ध्वस्त कर दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप जिलाधिकारी सदर गोपाल राम बिनवाल और तहसीलदार सदर दयाराम के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने के लिए टीम जैसे ही डांडा लखौंड पहुंची, कई व्यक्ति विरोध में खड़े हो गए। हालांकि, पुलिस की मौजूदगी में उनकी एक नहीं चली। बताया गया कि जो व्यक्ति मौके पर निर्माण कर रहे थे, उन्हें यहां जमीन औने-पौने दाम पर बेची गई थी। कई व्यक्ति जमीन कब्जाने के लिए चहारदीवारी खड़ी भी कर चुके थे। पूछताछ में उप जिलाधिकारी बिनवाल को पता चला कि दो व्यक्ति इस सरकारी भूमि का सौदा कर रहे हैं। प्रशासन और नगर निगम ने रायपुर पुलिस को संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर दी है।

    जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल डांडा लखौंड की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है। यहां दोबारा कब्जे न हों, इसके लिए उचित सीमांकन कराने के निर्देश दिए गए हैं। सभी उप जिलाधिकारियों और नगर निकायों को निर्देश दिए गए हैं कि वह सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों की स्थिति स्पष्ट करें, जिससे भूमाफिया और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।

    यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में सरकारी भूमि पर रातोंरात पक्का निर्माण, देर रात मौके पर पहुंच टीम ने चलाई जेसीबी