Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Actress Daisy Shah: अभिनेत्री डेजी शाह बोलीं, डिजाइनर शोरूम से बदलेगा देहरादून का फैशन

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 19 Sep 2021 04:05 PM (IST)

    अभिनेत्री डेजी शाह शनिवार को दून पहुंचीं। यहां उन्होंने राजपुर रोड स्थित डिजाइनर शोरूम आर बेलिया का उद्घाटन किया। डेजी शाह ने कहा कि मुंबई के डिजाइनरों द्वारा तैयार किए गए कपड़ों का संग्रह उन्हें काफी पसंद आया। देहरादून में डिजाइनर शोरूम से शहर का फैशन भी बदलेगा।

    Hero Image
    अभिनेत्री डेजी शाह शनिवार को राजपुर रोड स्थित डिजाइनर शोरूम आर बेलिया का उद्घाटन किया।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: Actress Daisy Shah जय हो और हेट स्टोरी-3 फिल्म से प्रशंसकों के दिलों में जगह बनाने वाली अभिनेत्री डेजी शाह शनिवार को दून पहुंचीं। यहां उन्होंने राजपुर रोड स्थित डिजाइनर शोरूम आर बेलिया का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में तमिल फिल्म अभिनेत्री मायरा सरीन और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल विशेष रूप में शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर डेजी शाह ने कहा कि मुंबई के डिजाइनरों द्वारा तैयार किए गए कपड़ों का संग्रह उन्हें काफी पसंद आया। देहरादून में डिजाइनर शोरूम से शहर का फैशन भी बदलेगा। शोरूम संचालक रचना भट्ट ने बताया कि आर बेलिया एथनिक वुमेन वियर शोरूम है। इस मौके पर कशिश खान, माडल व अभिनेता अश्विनी कपूर, आर बेलिया के सह संचालक ओम प्रकाश भट्ट, कुनाल शमशेर मल्ला, सतीश शर्मा, अंजलि नॉरियल, अनुराधा मल्ला, अजय शर्मा, रूपम आदि मौजूद रहे।

    उत्तराखंड में शूटिंग करने का अलग ही मजा

    अभिनेत्री डेजी शाह ने कहा कि उत्तराखंड की वादियों में शूटिंग करने का अलग ही मजा है। यदि उत्तराखंड में कभी भी फिल्म की शूटिंग करने का मौका मिलेगा तो वह मना नहीं करेंगी। उन्होंने बताया कि अगली बार लक्ष्मण झूला के साथ ही चारधाम यात्रा के लिए आऊंगी। डेजी शाह ने कहा कि वह जब भी कहीं जाती हैं तो वहां स्थानीय खानपान को लेकर पूछती हैं, क्योंकि हर क्षेत्र का खाने में कुछ विशेष होता है।

    फिट इंडिया क्विज में आवेदन का मौका

    केंद्रीय खेल मंत्रालय की ओर से जारी फिट इंडिया क्विज के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने प्रदेश के छात्रों से ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण एवं प्रतिभाग करने की अपील की। उन्होंने सभी जिलों में मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर आठवीं से 12वीं के छात्रों का पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए हैं। छात्र 30 सितंबर तक पंजीकरण करवा सकेंगे।

    यह भी पढ़ें-Padmashree Sumitra Guha: शास्त्रीय संगीत हमारी मां है, इससे दूर न हों युवा; जानिए और क्‍या बोलीं पद्मश्री सुमित्रा गुहा