उत्तराखंड की वादियों में छुट्टी बिताकर लौटे अल्लू अर्जुन, एयरपोर्ट पर प्रशंसकों के साथ खिंचवाई फोटो
सुपरहिट फिल्म पुष्पा द राइज स्टार अल्लू अर्जुन उत्तराखंड में छुट्टी बिताकर वापस लौट गए हैं। बीते रोज जब वह देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचे तो प्रशंसकों न ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, डोईवाला (देहरादून)। साउथ फिल्मों के मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन कुछ समय उत्तराखंड में बिताने के पश्चात बीते रोज गुरुवार को सांय चार बजे अपने निजी चार्टर विमान से वापस लौट गए। उत्तराखंड से वापस जाने के दौरान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे अल्लू अर्जुन को देखकर उनके प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो खिंचवाने का निवेदन किया। जिस पर अभिनेता ने उन्हें निराश नहीं किया और एयरपोर्ट पर मौजूद प्रशंसकों के साथ कई फोटो खिंचवाई। जिस पर अभिनेता के साथ ही फोटो खिंचवाने वाले उनके प्रशंसक भी काफी खुश नजर आए।
सुपरहिट फिल्म पुष्पा द राइज स्टार अल्लू अर्जुन कुछ दिन फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर आराम फरमाने के लिए लगभग एक सप्ताह पूर्व उत्तराखंड की वादियों में पहुंचे थे। जहा से वह नरेंद्र नगर स्थित होटल आनंदा में रुके हुए थे।
सुपरहिट फिल्म ''पुष्पा: द राइज'' में अपने अभिनय से धमाल मचाने वाले दक्षिण भारत के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन कुछ दिन आराम करने उत्तराखंड की वादियों में पहुंचे थे। अल्लू अर्जुन
पिछले गुरुवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे। उनकी हाल ही में रिलीज हुई एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म ''पुष्पा: द राइज'' को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है। फिल्म में अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म लाल चंदन की तस्करी को केंद्र में रखकर बनाई गई है। फिल्मी थकान को मिटाने के लिए मैं उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में लगभग एक सप्ताह तक रहे। जिसके पश्चात वह अपने व प्रशंसकों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरते हुए वापस अपनी फिल्मी दुनिया के लिए रवाना हो गए।
राजभवन में आठ और नौ को वसंतोत्सव
उद्यान विभाग की ओर से प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले वसंतोत्सव का आयोजन इस बार आठ और नौ मार्च को होगा। राजभवन में आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
उत्तराखंड उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की ओर से आगामी आठ मार्च को राजभवन में स्कूली बच्चों के लिए फूलदेई का कार्यक्रम किया जाएगा। इसके बाद राज्यपाल के हाथों वसंतोत्सव-2022 का विधिवत उद्घाटन और फिर विशेष पोस्टल कवर का विमोचन किया जाएगा। साथ ही पुष्प प्रदर्शनी का अवलोकन, संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। नौ मार्च को पुरस्कार वितरण और महोत्सव का समापन समारोह होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।