Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निजी केंद्र पर सेवा देने पर नपेंगे दून मेडिकल कालेज के डाक्टर, दिए गए ये निर्देश

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Tue, 20 Jul 2021 01:32 PM (IST)

    दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय के कुछ चिकित्सक निजी केंद्र पर भी सेवाएं (ईको कार्डियोग्राफी और अल्ट्रासाउंड) दे रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सख्त नाराजगी जाहिर की है। साथ ही दून मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना को निर्देशित किया है।

    Hero Image
    निजी केंद्र पर सेवा देने पर नपेंगे दून मेडिकल कालेज के डाक्टर, दिए गए ये निर्देश।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय के कुछ चिकित्सक निजी केंद्र पर भी सेवाएं (ईको कार्डियोग्राफी और अल्ट्रासाउंड) दे रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सख्त नाराजगी जाहिर की है। दून मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना को निर्देशित किया है कि जो भी चिकित्सक मेडिकल कालेज के साथ अनुबंध और पीसी-पीएनडीटी एक्ट के प्रविधानों का उल्लंघन करते हुए निजी अस्पतालों में सेवाएं देते हैं, उन्हें तत्काल निलंबित कर नियमानुसार कार्रवाई करें। उन्हें भी इस कार्रवाई से अवगत कराएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से पीसी-पीएनडीटी की जिला सलाहकार समिति की बैठक ली। अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में जिन भी क्षेत्रों में लिंगानुपात के आंकड़े संतुलित नहीं हैं वहां आशा व विभागीय अधिकारी नियमित निगरानी रखें। अल्ट्रासाउंड केंद्रों का भी नियमित तौर पर निरीक्षण करते रहें। इस दौरान विभिन्न निजी केंद्रों को सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड मशीन क्रय करने की मंजूरी समिति ने दी।

    कनिष्क अस्पताल के डा. अभिनव जैन से कार्य करने की अवधि का ब्यौरा प्राप्त करने और आहूजा पैथोलाजी के डा. सुधीर रंजन प्रसाद से विभिन्न क्राइटेरिया प्राप्त करने के समिति के सदस्यों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा मनोज उप्रेती, डा. जीपी रतूड़ी, डा. एनएस खत्री, डा. वंदना, डा. चित्रा जोशी, संयुक्त निदेशक विधि जेसी पंचोली, डा. सुबोध नौटियाल, समन्वयक ममता बहुगुणा आदि उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में पर्वतीय क्षेत्रों में बढ़ेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं, मेडिकल कालेजों में पीजी सीटें बढ़ने का मिलेगा फायदा

    comedy show banner
    comedy show banner