Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवहन विभाग से लाइसेंस बिना चल रहीं यात्री बुकिंग एप पर होगी कार्रवाई

    राज्य में परिवहन विभाग से लाइसेंस लिए बिना ही आनलाइन एप के जरिये यात्रियों की बुकिंग कर रही कंपनियों पर कार्रवाई की तैयारी हो रही। आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी ने टिकट बुकिंग एप या वेबसाइट चला रही कंपनियों को परिवहन विभाग से लाइसेंस बनवाने के लिए कहा है।

    By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 09 Jul 2021 01:58 PM (IST)
    Hero Image
    परिवहन विभाग से लाइसेंस बिना चल रहीं यात्री बुकिंग एप पर होगी कार्रवाई।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। राज्य में परिवहन विभाग से लाइसेंस लिए बिना ही आनलाइन एप के जरिये यात्रियों की बुकिंग कर रही कंपनियों पर कार्रवाई की तैयारी हो रही। आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी ने टिकट बुकिंग एप या वेबसाइट चला रही कंपनियों को परिवहन विभाग से लाइसेंस बनवाने के लिए कहा है। इनमें ओला, उबर, मेक माइ ट्रिप व रेड बस जैसी कंपनियां भी शामिल हैं। इसके साथ ही आरटीओ सैनी ने सचिव एमडीडीए हरबीर सिंह के साथ देहरादून के हरिद्वार बाइपास पर एक प्राइवेट बस कंपनी के दफ्तर का निरीक्षण कर उसके दस्तावेज की पड़ताल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, शिकायत मिल रही थी दून में आइएसबीटी के समीप हरिद्वार बाइपास पर कुछ प्राइवेट बस कंपनियों के जरिये दिल्ली, आगरा, जयपुर, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ आदि के लिए प्राइवेट बसें संचालित की जा रही हैं। गुरुवार को आरटीओ संदीप सैनी ने सचिव एमडीडीए हरबीर सिंह, एआरटीओ प्रर्वतन रश्मि पंत के साथ वहां निरीक्षण कर स्थिति देखी। बस संचालक यहां से रोजाना पांच बसों का संचालन कर रहा। आरटीओ ने बताया कि पड़ताल में उसके दस्तावेज में कोई गड़बड़ी नहीं मिली। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने एक अप्रैल 2021 से परमिट की शर्तों में बदलाव कर दिए हैं। इसमें यह छूट दी गई है कि स्टेज कैरिज परमिट वाली प्राइवेट बसें कहीं से भी सवारी चढ़ा सकती हैं और उतार सकती हैं। पहले यह छूट नहीं थी, इसलिए ये बसें डग्गामार श्रेणी में आती थी। जिन ट्रांसपोर्टरों के पास एक अप्रैल के बाद वाले नए परमिट हैं, वे अब नए नियम के तहत बस संचालन कर सकते हैं। इसके अलावा आरटीओ ने आनलाइन टिकट बुक करने वाली कंपनियों को प्रदेश का लाइसेंस लेने का आदेश दिया है।

    88 वाहन के चालान, छह सीज

    गुरुवार से परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम की ओर से शुरू किए गए तीन दिन के विशेष चेकिंग अभियान में पहले दिन टीमों ने दून में 88 वाहन के चालान और छह को सीज किया। आरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि हरिद्वार रोड, सहारनपुर रोड, मसूरी रोड और विकासनगर रोड पर चलाए गए अभियान में ओवरलोडिंग में चार, बिना प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र के सात, बिना डीएल छह, वाहन चलाते हुए मोबाइल प्रयोग करने पर दो एवं बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले आठ वाहन के चालान किए। चेकिंग में टैक्स व फिटनेस की जांच भी गई और चालान किए गए। एक ट्रैक्टर को भी सीज किया गया।

    यह भी पढ़ें-देहरादून में ड्राइविंग प्रशिक्षण में इस्तेमाल हो रहीं दो निजी कार सीज