Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुपये दोगुने करने के नाम पर ठगने वाला गिरफ्तार Dehradun News

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 26 Aug 2020 09:42 AM (IST)

    रुपये दोगुने करने का लालच देकर कई लोग को दो करोड़ रुपये का चूना लगाने वाले एक शातिर को प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    रुपये दोगुने करने के नाम पर ठगने वाला गिरफ्तार Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। रुपये दोगुने करने का लालच देकर कई लोग को दो करोड़ रुपये का चूना लगाने वाले एक शातिर को प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    प्रेमनगर थानाध्यक्ष धर्मेद्र रौतेला ने बताया कि 11 अगस्त 2019 को क्षेत्र के कुछ व्यक्तियों ने थाने में तहरीर दी थी कि उन्होंने पैसा दोगुना करने के लालच में जनबंधन निधि लिमिटेड कंपनी में पैसा जमा किया, लेकिन कुछ समय बाद कंपनी का स्टाफ उनके दो करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया। तहरीर के आधार पर कंपनी के कर्मचारी मेहर सिंह राणा, संजीव यादव, विमल यादव और सीमा यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपित संजीव यादव को पश्चिमी दिल्ली द्वारिका भरत विहार से सोमवार को गिरफ्तार किया गया। वह काफी समय से दिल्ली में छिपा हुआ था। मंगलवार को पुलिस संजीव यादव को लेकर देहरादून पहुंची और यहां कोर्ट के समक्ष पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: दंपती ने हड़पे किटी के छह लाख रुपये, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

    इस मामले में संजीव के साले विमल यादव को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि संजीव की पत्नी सीमा यादव फरार है। मेहर सिंह राणा को बुजुर्ग होने के चलते नोटिस जारी किया गया है। पुलिस के अनुसार संजीव के खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में धोखाधड़ी के तीन मुकदमे दर्ज हैं।

    यह भी पढ़ें: वरिष्ठ प्रबंधक ने कंपनी को लगाई 20 लाख की चपत, पुलिस में दी तहरीर