Uttarakhand Crime: जेल से छूटने के जश्न में कर रहा था हुडदंग, पुलिस ने फिर दबोचा
Uttarakhand Crime उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रेमनगर में पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोपी शिवा कश्यप और उसके साथी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया। शिवा दिसंबर 2024 में जेल गया था और जमानत पर रिहा होने के बाद दोस्त को शराब पार्टी दे रहा था। जंगल में शराब पीकर हुड़दंग मचाने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार किया गया।

जागरण संवाददाता, देहरादून। प्रेमनगर पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोपित को साथी सहित गिरफ्तार किया। आरोपित जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद जंगल में अपने साथी को पार्टी दे रहा था। इस बीच जंगल में शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे थे।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गुरुवार रात को प्रेमनगर पुलिस गश्त करते हुए ढाकू वाली रोड प्रेमनगर जंगल क्षेत्र में पहुंची तो सड़क किनारे खड़े दो युवक शराब पीकर हुड़दंग क ररहे थे।
पूछताछ में एक ने अपना नाम शिवा कश्यप निवासी प्रेमनगर और दूसरे ने अभिषेक कुमार निवासी विंग नंबर 06 प्रेमनगर बताया।
पता चला कि आरोपित शिवा कश्यप दिसंबर 2024 में जानलेवा हमले के आरोप में जेल गया था। गुरुवार को जमानत पर रिहा होने की खुशी में वह अपने दोस्त को शराब पार्टी दे रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।