देहरादून में चोरी का आरोपित गिरफ्तार नकदी और गहने बरामद
नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने वसंत एनक्लेव में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। नेहरू कॉलोनी थाने के इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं ने बताया कि बीते आठ दिसंबर को वसंत एनक्लेव में अमित ममगाईं के घर से नकदी और जेवरात चोरी हो गए थे।

जागरण संवाददाता, देहरादून। नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने वसंत एनक्लेव में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी की गई नकदी और जेवरात बरामद हुए हैं। नेहरू कॉलोनी थाने के इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं ने बताया कि बीते आठ दिसंबर को वसंत एनक्लेव में अमित ममगाईं के घर से नकदी और जेवरात चोरी हो गए थे। अमित ममगाईं कंसलटेंट हैं।
घटना वाले दिन घर में कोई मौजूद नहीं था। अमित किसी काम से गुरुग्राम गए हुए थे, जबकि उनकी पत्नी अपने मायके में थीं और स्वजन पौड़ी में। घटनास्थल और उसके आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा न होने से पुलिस को इस मामले में कोई तकनीकी मदद नहीं मिल पाई। ऐसे में पुलिस ने पूर्व में चोरी के आरोप में जेल जाने वालों की कुंडली खंगाली। कई को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
इनमें मोहम्मद अली निवासी कुटला नवादा भी शामिल था। पुलिस ने जब मोहम्मद अली से सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल कर लिया। आरोपित के पास पुलिस को 44 हजार 400 रुपये, सोने के एक जोड़ी टॉप्स, मंगलसूत्र, चेन, डायमंड नेकलेस, चांदी के दो नोट, एक बिस्किट, एक सिक्का, एक जोड़ी पायल और चार जोड़ी बिछुए मिले। मोहम्मद अली छह साल पहले चोरी के मामले में ही जेल गया था। वह कुछ समय पहले ही जमानत पर छूटा था।
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में पकड़ा गया मुन्नाभाई, जानिए कैसे खुला मामला
चरस तस्कर को दो साल का कारावास
विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट सुबीर कुमार की अदालत ने एक चरस तस्कर को दो साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है। दोषी पर 20 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया गया है। अर्थदंड अदा नहीं करने पर उसे तीन माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी मनोज शर्मा ने बताया कि एक अक्टूबर 2013 को सहसपुर थाना पुलिस लांघा रोड तिराहा पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान तासीन निवासी रेडापुर, सहसपुर को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली गई। उसके पास 210 ग्राम चरस मिली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।