Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Accident in Uttarakhand : चोपता तुंगनाथ मोटर मार्ग पर कोलकाता के तीर्थयात्रियों का वाहन खाई में गिरा, चार घायल, एक हायर सेंटर रैफर

    By Nirmala BohraEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jun 2022 08:34 AM (IST)

    टैम्पो ट्रैवलर खाई में गिरने से इसमें सवार चार तीर्थयात्री घायल हो गए। सभी कोलकाता के हैं। माओ अरोड़ा पत्‍नी समरेश अरोड़ा उम्र 33 साल के सिर पर जादा चोट आई है उन्हें जिला हास्पिटल के लिए रैफर कर दिया है।

    Hero Image
    Accident in Uttarakhand : टैम्पो ट्रैवलर खाई में गिरा

    जागरण संवाददाता, रुद्रप्रयाग : Accident in Uttarakhand : बुधवार को सुबह तड़के ऊखीमठ- मंडल मोटर मार्ग पर एक टैम्पो ट्रैवलर खाई में गिरने से इसमें सवार चार तीर्थयात्री घायल हो गए। सभी कोलकाता के हैं। जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। वहीं एक घायल को हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक बुधवार तड़के तीन बजे आपदा कन्ट्रोल रूम को सूचना मिली कि चोपता तुंगनाथ मोटर मार्ग ( ताला मस्तुरा) पर एक टैम्पो ट्रैवलर ( संख्‍या यूके 07 पीए 2867) अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 मीटर गहरी खाई में गिर गया है।

    सूचना मिलने पर एसडीडीआरएफ की टीम तहसील ऊखीमठ से घटना स्थल के लिए रवाना हुई। वाहन में चालक समेत कुल नौ लोग सवार थे। ये सभी कोलकाता के रहने वाले हैं। दुर्घटना में चार लोगों को हल्की चोट लगी है। माओ अरोड़ा पत्‍नी समरेश अरोड़ा उम्र 33 साल के सिर पर जादा चोट आई है, उन्हें डाक्टर ने ऊखीमठ हास्पिटल से जिला हास्पिटल के लिए रैफर कर दिया है।

    बदरीनाथ दर्शन कर लौट रहे राजस्‍थान के तीर्थयात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्‍त

    बदरीनाथ दर्शन कर लौट रहे राजस्‍थान के तीर्थयात्रियों का वाहन पांडुकेश्वर के समीप मंगलवार रात्र को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान एसडीआरएफ सफल रेस्क्यू किया। वाहन में सवार लोगों को हल्की चोटें आई हैं।

    जानकारी के मुताबिक वाहन संख्या आरजे 14 टीडी 4681 में सवार 15 लोग बदरीनाथ दर्शन करने के उपरान्त लौट रहे थे। इस दौरान लामबगड़ बाजार के समीप ब्रेक फेल होने से वाहन अनियंत्रित हो गया। ड्राइवर की सूझबूझ से उक्त वाहन को सड़क के किनारे एक बड़े पत्थर से टकराया दिया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

    घनसाली : कार दुर्घटना में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य की मौत

    थाना क्षेत्र घनसाली के अंतर्गत घनसाली-घुत्तु मोटर मार्ग पर धोपड़धार के पास एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें चालक पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य की मौत हो गई। मृतक का पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मदन सिंह 51 पुत्र रतन सिंह अपने गांव बजिंगा से घनसाली के लिए निकला था कि घनसाली - घुत्तू मोटर मार्ग पर धोपड़धार के पास सुबह करीब नौ बजे उनकी आल्टो कार संख्या UK09A 7836 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, वाहन के खाई में गिरते ही आस-पास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े और घायल को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया गया।

    उसके बाद 108 सेवा की मदद से गंभीर हालत में पिलखी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वाहन में मृतक के अलावा अन्य कोई सवार नहीं था। उधर थाना प्रभारी सुखपाल सिंह ने बताया कि मृतक का पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही पिलखी अस्पताल में ही करने के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया।

    comedy show banner
    comedy show banner