Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Accident in Dehradun: नए साल पर बहन से मिलने दिल्ली से आया था भाई, हुआ हादसे का शिकार, घर में मातम

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Mon, 02 Jan 2023 08:32 AM (IST)

    Accident in Dehradun नए साल पर बहन से मिलने के दिल्ली से देहरादून पहुंचे दो भाइयों की बाइक उत्तराखंड रोडवेज बस से टकरा गई। हादसे में एक की मौत हो गई औ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Accident in Dehradun: हादसे में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: Accident in Dehradun: नए साल पर बहन से मिलने के दिल्ली से देहरादून पहुंचे दो भाइयों की बाइक उत्तराखंड रोडवेज बस से टकरा गई।

    हादसे में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को कोरेनेशन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है, वहीं बस को थाने में खड़ी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में बाइक सवार विनोद की मौके पर मौत हो गई

    हादसा हरिद्वार बाइपास पर मोथरोवाला तिराहे पर हुआ। थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि मृतक की पहचान विनोद (24 वर्ष) निवासी छतरपुर, दिल्ली के रूप में हुई है। वहीं घायल की पहचान बाबू के रूप में हुई है, जो मृतक विनोद का भाई है।

    थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे उत्तराखंड रोडवेज की बस हरिद्वार की ओर से आ रही थी। इसी बीच सामने से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार विनोद की मौके पर मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा उसका भाई बाबू घायल हो गया। एंबुलेंस से घायल को कोरेनेशन अस्पताल पहुंचाया गया है।

    एसओ ने बताया कि मृतक की जेब से मोबाइल फोन मिला था। इससे मिले फोन नंबर पर काल की गई तो यह उनकी बहन का था। बहन ने मौके पर पहुंचकर दोनों की पहचान की। शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों भाई नए साल पर अपनी बहन से मिलने आ रहे थे। उनकी बहन निरंजनपुर मंडी के पास रहती है। बाबू की हालत गंभीर बताई जा रही है।

    सड़क हादसे में बाइक सवार इंजीनियरिंग के छात्र की मौत

    विकासनगर में थाना सेलाकुई के अंतर्गत राजा रोड तिराहे पर मैक्स वाहन से टकराकर बाइक सवार इंजीनियरिंग के छात्र की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया।

    मूल रूप से बिहार का रहने वाला छात्र कुणाल कृष्ण शिवालिक कालेज सिंहनीवाला से इंजीनियरिंग कर रहा था। पुलिस ने मृतक छात्र के स्वजन को सूचना दे दी है। वहीं, घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि घायल मैक्स चालक वाहन छोड़ खुद ही उपचार कराने चला गया।

    शिवालिक कालेज सिंहनीवाला के इंजीनियरिंग के छात्र कुणाल कृष्ण (22) पुत्र मनोज कुमार यादव मूल निवासी रघुनाथपुर थाना भरगांवा, जिला अररिया बिहार व विशाल (20) पुत्र दिनेश कुमार निवासी सिंहनीवाला कहीं बाहर से थर्टी फर्स्ट की पार्टी मनाकर रविवार रात करीब दो-ढाई बजे वापस कालेज लौट रहे थे। जैसे ही वह राजारोड तिराहे सेलाकुई में पहुंचे तो मैक्स वाहन से उनके बाइक की टक्कर हो गई। जिस पर दोनों छात्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप में घायल हो गए।

    सूचना मिलने पर तत्काल सिपाही मोहम्मद इरशाद व सिपाही मुन्ना सिंह व अन्य कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत घायल कुणाल कृष्ण व विशाल को सड़क से उठाकर निजी वाहन से नजदीकी अस्पताल ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट धूलकोट में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान कुणाल कृष्ण को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जबकि विशाल का उपचार चल रहा है। पुलिस ने दोनों छात्रों के स्वजन को सूचित कर दिया है।

    कुणाल कृष्ण के शव को पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष प्रदीप रावत के अनुसार मैक्स का चालक भी घायल हुआ है, जो खुद ही उपचार कराने चला गया था। घटना के संबंध में जांच की जा रही है। मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।