Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वि‍धायक चैंपियन पर कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन करेगी आम आदमी पार्टी

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 07 Nov 2020 10:17 AM (IST)

    आप के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र आनंद ने कहा कि अगर भाजपा विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि हाल ही में खानपुर विधायक प्रणव सिंह का एक ओडियो वायरल हुआ है।

    आम आदमी पार्टी ने कहा चैंपियन पर कार्रवाई नहीं की तो वह आंदोलन करेगी।

    देहरादून, जेएनएन। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र आनंद ने कहा कि अगर भाजपा विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।

    सर्कुलर रोड स्थित आप के प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि हाल ही में खानपुर विधायक प्रणव सिंह का एक ओडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रदेश स्तरीय कार्यकर्त्‍ता को अपमानित कर रहे हैं। कहा कि भाजपा एबीवीपी को अपनी रीढ़ की हड्डी बताती है। ऐसे में विधायक ने भाजपा की रीढ़ पर प्रहार किया है। पूर्व में भी विधायक चैंपियन उत्तराखंड वासियों को अपमानित कर चुके हैं। तब भाजपा ने विधायक को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था, लेकिन मात्र 13 महीने बाद ही निष्कासन वापस कर लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहीद स्मारक हटाने पर आंदोलन की चेतावनी

    स्मार्ट कलक्ट्रेट प्रोजेक्ट के तहत कलक्ट्रेट स्थित शहीद स्मारक तोड़कर अन्यत्र बनाने को लेकर राज्य आंदोलनकारियों में रोष व्याप्त है। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि शहीद स्मारक हटाया या तोड़ा जाएगा तो उग्र आंदोलन करेंगे। शुक्रवार को आंदोलनकारी संगठनों की शहीद स्मारक को लेकर अपर जिलाधिकारी (वित्त) वीर सिंह बुदियाल के साथ बैठक हुई। आंदोलनकारियों ने कहा कि लंबे समय तक उन्होंने शहीद स्थल के लिए आंदोलन किया।

    उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने बताया कि अपर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि आंदोलनकारी संगठनों की सहमति के बाद ही इस बारे में निर्णय लिया जाएगा। बैठक में उत्तराखंड महिला मंच, उत्तराखंड संयुक्त संघर्ष समिति, राज्य आंदोलनकारी संयुक्त परिषद, चिह्नित राज्य आंदोलनकारी संगठन, उत्तराखंड क्रांति दल, राज्य आंदोलनकारी मोर्चा से जगमोहन सिंह नेगी, वेद प्रकाश शर्मा, निर्मला बिष्ट, नवनीत गुसाईं, प्रमिला रावत, सुरेश नेगी आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: भाजपा मीडिया प्रभारी के ज्ञान पर कांग्रेस ने दागे सवाल, पढ़ि‍ए पूरी खबर

    comedy show banner
    comedy show banner