Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुर्दा रोग के साथ सहजता से जीना सीखें, जाने और क्‍या कहते हैं चिकित्‍सक

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 11 Mar 2021 01:23 PM (IST)

    गुर्दे की बीमारी होने पर व्यक्ति को निराश नहीं होना चाहिए। समय पर सही चिकित्सकीय सलाह उपचार और खानपान में नियंत्रण से गुर्दो को या तो बचाया जा सकता है या डायलिसिस की आवश्यकता को टाला जा सकता है। यह कहना है वरिष्ठ गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. विक्रम सिंह का।

    Hero Image
    डॉ. विक्रम ने बताया कि हर साल मार्च के दूसरे गुरुवार को विश्व गुर्दा दिवस मनाया जाता है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: गुर्दे की बीमारी होने पर व्यक्ति को निराश नहीं होना चाहिए। समय पर सही चिकित्सकीय सलाह, उपचार और खानपान में नियंत्रण से गुर्दो को या तो बचाया जा सकता है या डायलिसिस की आवश्यकता को टाला जा सकता है। यह कहना है वरिष्ठ गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. विक्रम सिंह का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. विक्रम ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि हर साल मार्च के दूसरे गुरुवार को विश्व गुर्दा दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष गुर्दा दिवस की थीम है ‘गुर्दा रोग के साथ सहजता से जीना’। आमतौर पर देखा गया है कि जैसे ही मरीज को इस बीमारी का पता चलता है, वह मानसिक तनाव में आ जाता है। जबकि ऐसी स्थिति में मरीज को खान-पान, दवा और डायलिसिस की ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है।

    उन्होंने कहा कि सारे गुर्दा रोग लाइलाज नहीं हैं। एक्यूट किडनी इंजरी के काफी मरीज समय रहते सही इलाज से पूरी तरह ठीक हो सकते हैं। क्रॉनिक किडनी फेल्योर के मरीजों में 90 प्रतिशत गुर्दे खराब होने पर दो विकल्प उपलब्ध हैं डायलिसिस या गुर्दा प्रत्यारोपण। डॉ. विक्रम ने कहा कि डायलिसिस या गुर्दा प्रत्यारोपण के बाद व्यक्ति सामान्य जीवन व्यतीत कर सकता है। बस समय रहते चिकित्सक की सलाह पर अमल अवश्य करें।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: देहरादून और गैरसैंण में मिलेगी सुकून की छांव, जानिए क्या है योजना

    दुर्भाग्यवश कोई सीकेटी (क्रॉनिक किडनी डिजीज) की गिरफ्त में आ भी जाए तो इलाज के उपलब्ध विकल्पों व विशेषज्ञों के सहयोग से इससे होने वाली विकृतियों को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। सही चिकित्सकीय सलाह, उपचार और खानपान में नियंत्रण से बचाया जा सकता है गुर्दो कोमधुमेह, उच्च रक्तचाप, नेफ्राइटिस, पथरी, संक्रमण व कुछ अनुवांशिक विकार।

    मुख्य लक्षण

    गुर्दा रोग के मुख्य लक्षण हाथ-पैर और चेहरे पर सूजन, भूख कम लगना, उल्टी आना, खून की कमी, हड्डियों की कमजोरी, थकान, रक्तचाप बढ़ना, खुजली होना आदि है।

    यह भी पढ़ें- सुबह आठ से शाम छह बजे तक अखाड़ों के लिए रिजर्व रहेंगे गंगा घाट, आम श्रद्धालुओं के लिए ये है व्यवस्था

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें