Dehradun Crime: सिलबट्टे के हमले से घायल मासूम की मौत, दून अस्पताल में तोड़ा दम
देहरादून में एक सनकी महिला के हमले में घायल पांच साल के मासूम गौरव ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पड़ोसी मीना देवी ने बच्चे को घर में बुलाकर सिलबट्टे से उसके सिर पर वार किया था जिसके बाद वह कोमा में चला गया था। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या की धारा में बढ़ोतरी की जाएगी।

देहरादून। पड़ोसी से आपसी विवाद के कारण सनकी महिला के गुस्से के शिकार हुए पांच साल के मासूम ने दम तोड़ दिया है। मासूम पांच दिन से जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहा था। आरोपित महिला ने बच्चे के सिर पर सिलबट्टे से वार किया था, जिसके बाद बच्चा कोमा में चला गया था।
ग्राम कबूलपुर थाना बरखेड़ा पीलीभीत उत्तर प्रदेश निवासी जगपाल रीठा मंडी में परिवार सहित रहते हैं। बुधवार को उनके घर के सामने रहने वाले दानवीर की पत्नी मीना देवी ने पूर्व विवाद के चलते घर के बाहर खेल रहे उनके पांच साल के बच्चे गौरव को कमरे में ले गई और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद सिलबट्टे से उसके सिर पर वार कर दिया। गंभीर हालत में बच्चे को दून अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया।
आरोपित महिला ने बच्चे के सिर पर इतनी तेजी से सिलबट्टे से वार किया, जिसके कारण बच्चा कोमा में चला गया। रविवार सुबह बच्चे ने दम तोड़ दिया। शहर कोतवाली पुलिस आरेपित महिला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर चुकी है।
शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मासूम ने दम तोड़ दिया है। आरोपित महिला के विरुद्ध हत्या की धारा में बढ़ोतरी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।