Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम रहीम के बंदों ने सुनी गंगा की पुकार

    By Edited By:
    Updated: Fri, 02 Nov 2012 02:01 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश :

    डेरा सच्चा सौदा के संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के आह्वान पर उनके हजारों अनुयायियों ने गंगा तट ही नहीं बल्कि समूची तीर्थनगरी में सफाई अभियान चलाया। नालियों में घुस कर श्रमदान करती गुरु की फौज को देखकर हर कोई आत्मवलोकन को मजबूर दिखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे सफाई महाभियान हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशाप के 11 वें चरण का शुभारंभ डेरा के संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां ने त्रिवेणी घाट गंगा तट पर किया। बाबा राम रहीम ने कहा कि जज्बे के बिना कोई काम संभव नहीं है। अफसोस हम खुद गंगा को मैला कर रहे हैं। जहां लोग श्रद्धा से सिर झुकाते हैं वहां गंदगी करने से पहले सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि मां की गोद हम कभी मैला नहीं करते हैं तो फिर क्यों गंगा मां को मैला करते वक्त इसके मातृत्व को हम भूल जाते हैं। बाबा राम रहीम ने उपस्थित हजारों सेवादारों के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि अंत:करण की सफाई के लिए बाहरी वातावरण की स्वच्छता भी जरूरी है। इसलिए हमें वातावरण को स्वच्छ रखना होगा। गुरु के आह्वान पर हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड आदि क्षेत्रों से 50 हजार से अधिक सेवादार सफाई अभियान में जुट गए। अपने साथ सफाई उपकरण लेकर आए श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर श्रमदान कर एक क्विंटल से अधिक पॉलीथिन, कपड़ा व अन्य कचरा एकत्र किया। नगर को दस जोन में बांटा गया था। सेवादारों ने नगर के सभी मुख्य मार्गो की नालियों के भीतर घुस कर गंदगी निकाली। आवास विकास, रेलवे रोड, यात्रा बस अड्डा, त्रिवेणी घाट, मायाकुंड, कुम्हारबाड़ा, बनखंडी, शांतिनगर, तिलक रोड, वाल्मीकि नगर, चंद्रेश्वर नगर, गंगानगर, चंद्रभागा नदी व ढालवाला आदि क्षेत्रों में श्रमदान करके नालियों व आसपास फैला कूड़ा एकत्र किया। प्रात: आठ बजे से दोपहर दो बजे तक चले अभियान के दौरान पूरे क्षेत्र में कुंतलों के हिसाब से कचरा एकत्र किया गया। नगर का हर कोई व्यक्ति डेरा सच्चा सौदा के इस अभियान की मुक्तकंठ से प्रशंसा करता नजर आया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर