Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौनसारी महिला समाज में देविका की भूमिका अहम

    By Edited By:
    Updated: Sun, 22 Jul 2012 12:03 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण प्रतिनिधि, चकराता: जनजाति क्षेत्र जौनसार-बावर की प्रथम महिला स्नातक व राजपत्रित अधिकारी रहीं देविका चौहान की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि जौनसारी महिला समाज में देविका के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा पांच दशक पहले तक जौनसारी समाज में महिला साक्षरता दर नहीं के बराबर थी। समय के साथ महिलाओं में काफी तेजी से जागरूकता आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को छावनी बाजार चकराता के आर्य समाज मंदिर में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में क्षेत्र के कई बुद्धिजीवियों ने देविका चौहान के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर नमन किया। इस दौरान प्रसिद्ध साहित्यकार व कवि रतन सिंह जौनसारी ने कहा जिस जमाने में देविका ने स्नातक किया, उस समय जनजाति क्षेत्र के इक्का-दुक्का गांव में ही कोई महिला एक या दो दर्जा पास थी। पांच दशक पूर्व क्षेत्र की यह पहली स्नातक महिला यूपी सरकार में राजपत्रित अधिकारी रही, जो जौनसार-बावर के लिए गर्व की बात है। पूर्व विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा जौनसारी महिला समाज में जागरूकता पैदा करने को देविका चौहान के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। सरकारी दायित्व को लग्न व ईमानदारी से करने पर तत्कालीन यूपी सरकार ने जौनसारी जनजाति समाज की इस पहली राजपत्रित महिला अधिकारी को श्रेष्ट अधिकारी के रूप में सम्मानित किया था। ग्रामीण छात्राओं को देविका के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। वक्ताओं ने बालिका इंटर कॉलेज साहिया का नाम विख्यात समाजसेवी देविका चौहान के नाम पर रखे जाने की मांग की।

    इस दौरान सामाजिक संस्था समता के निदेशक आरआर फुरटाडो, नत्थी सिंह तोमर, केएस पंवार, इंद्र सिंह नेगी, केआर जोशी, बारु चौहान, अंजुल जोशी, नंदलाल भारती, चतर सिंह, केशवराम, तीर्थ कुकरेजा आदि उपस्थित थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर