Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपने में दर्शन दे गई एक छोटी सी कन्या

    By Edited By:
    Updated: Thu, 29 Mar 2012 10:01 PM (IST)

    देहरादून, जागरण संवाददाता: चैत्र नवरात्र के सातवें दिन देवी के षष्ठम स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा हुई। घरों में चंडी पाठ हुए और मंदिर मां के भजनों से गूंजते रहे। इसके साथ ही कन्या पूजन की तैयारियां भी आरंभ हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर

    पं.माधव प्रसाद आचार्य ने कहा कि मां को हम मात्र सच्ची भक्ति से ही रिझा सकते हैं। इसलिए मां को प्रसन्न करने के लिए सात्विक व चरित्रवान के साथ ही दयावान होना भी आवश्यक है। सांध्य बेला में भजन मंडली ने 'शेरावाली को मनाइये, सारे कारज पूरण होवेंगे', 'जयकारा शेरावाली का', 'ओ जंगल के राजा, मेरी मां को लेने आ जा', 'सपने में दर्शन दे गई रे एक छोटी सी कन्या', 'सारा संसार झुके तेरे दरबार', जैसी भजनलहरियां बिखेरकर माहौल को भक्तिपूर्ण बना दिया।

    माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर

    'जै अंबा, जगदंबा, जै माता राणी, माता राणी', 'मन लेके आया माता रानी के भवन में', 'माता के मंदिर में दीपक बारो', 'माता मुझे आज नींद नहीं आएगी, सुना है तेरे मंदिर में भीड़ लगी है' जैसे सुमधुर भजनों से मां वैष्णवी का आंगन गुलजार रहा। इससे पूर्व, मां की श्रृंगार आरती के साथ दुर्गा सप्तशती का पाठ हुआ। मंदिर के अधिष्ठाता आचार्य बिपिन जोशी ने बताया कि शनिवार को मंदिर परिसर में कन्या पूजन होगा। इस मौके पर डॉ.मथुरा दत्त जोशी, पं.उमेश जोशी, पं.दीपक बिजल्वाण, पं.दीपेंद्र नौटियाल, गीता जोशी, रचना सेठी आदि मौजूद रहे।

    महामाया बाला सुंदरी सिद्धपीठ

    सुद्धोवाला स्थित बाला सुंदरी सिद्धपीठ में षष्ठम नवरात्र पर शिवरंजन एंड पार्टी ने भजनों की छटा बिखेरी। इस मौके पर भक्तजनों ने भंडारे का भोग भी लगाया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर