Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में शुक्रवार को आए कोरोना के 814 नए मामले, एक्‍टिव केस पहुंचे दो हजार पार

    उत्‍तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज शुक्रवार को राज्‍य में कोरोना के 814 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं अब राज्‍य में कोरोना संक्रमण के सक्र‍िय मामले दो हजार के पर पहुंच गए हैं।

    By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 07 Jan 2022 06:10 PM (IST)
    Hero Image
    राज्य में आज शुक्रवार को कोरोना के 814 नए मामले मिले हैं।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। स्थिति यह कि पिछले सात दिन में राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में सात गुना बढ़ोतरी हुई है। वहीं, संक्रमण दर में भी लगातार इजाफा हो रहा है। पर ताज्जुब इस बात का है कि जांच अभी भी उस अनुपात में नहीं बढ़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 814 नए मामले मिले हैं। जबकि एक जनवरी को संक्रमितों की संख्या 118 रही थी। सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि कोरोना संक्रमण किस रफ्तार से बढ़ रहा है। साल के पहले दिन राज्य में संक्रमण दर एक प्रतिशत से कम, 0.78 प्रतिशत थी। जबकि अब संक्रमण दर 5.59 प्रतिशत पहुंच गई है। यानी संक्रमण दर में भी सात गुना ही वृद्धि हुई है। बढ़ते संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। पर राज्य में उस पर अमल होता नहीं दिख रहा। यहां पिछले सात दिन से हर दिन तकरीबन पंद्रह हजार ही जांच की जा रही है।

    संक्रमण से कोई जिला नहीं अछूता

    स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से पिछले चौबीस घंटे में 14 हजार 566 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 13 हजार 752 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। राज्य के सभी तेरह जिलों में कोरोना के नए मामले मिले हैं। देहरादून में सबसे अधिक 325 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 233, हरिद्वार में 119, ऊधमसिंहनगर में 35, पौड़ी में 21, अल्मोड़ा में 14, चंपावत में 13, टिहरी में 12, पिथौरागढ़ में 11, उत्तरकाशी व बागेश्वर में 10-10, रुद्रप्रयाग में छह व चमोली में पांच लोग संक्रमित पाए गए हैं।

    सक्रिय मामले दो हजार के पार

    कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के कारण सक्रिय मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है। एक जनवरी को राज्य में 500 से कम, 367 सक्रिय मामले थे। जिनकी संख्या अब बढ़कर दो हजार के पार पहुंच गई है। फिलवक्त राज्य में कोरोना के 2022 सक्रिय मामले हैं। देहरादून में सबसे अधिक 866 सक्रिय मामले हैं। नैनीताल में 510 और हरिद्वार में 316 सक्रिय मामले हैं। एकमात्र रुद्रप्रयाग ऐसा जिला है जहां पर सक्रिय मामले दस से कम हैं।

    बढ़ता संक्रमण, पर जांच में नीरसता

    • दिन, मामले, संक्रमण दर, जांच
    • एक जनवरी 118, 0.78, 15,090
    • दो जनवरी 259, 1.91, 13,529
    • तीन जनवरी 189, 1.22, 15,528
    • चार जनवरी 310, 1.95, 15,915
    • पांच जनवरी 505, 2.74, 18,447
    • छह जनवरी 630, 3.74, 16,844
    • सात जनवरी 814, 5.59, 14,566

    अब तक की स्थिति

    • कुल संक्रमित - 347912
    • स्वस्थ - 331903
    • मौत - 7423
    • सक्रिय मामले - 2022

    यह भी पढ़ें:- देहरादून में एक डाक्टर और चार लैब तकनीशियन कोरोना संक्रमित, जानिए किस जिले में क्‍या है स्थिति