Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड की सीनियर महिला टीम के लिए 50 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 26 Sep 2019 01:26 PM (IST)

    उत्तराखंड की सीनियर महिला टीम चयन करने के लिए 50 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। चयनित खिलाड़ियों के बीच मैच कराकर टीम चुनी जाएगी।

    उत्तराखंड की सीनियर महिला टीम के लिए 50 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड की सीनियर महिला टीम चयन करने के लिए 50 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। चयनित खिलाड़ियों के बीच मैच कराकर टीम चुनी जाएगी। 

    कुआंवाला स्थित दून क्रिकेट ऐकेडमी में उत्तराखंड सीनियर महिला टीम चयन करने के लिए ट्रायल आयोजित किए गए। इसमें 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि ट्रायल के लिए 150 खिलाड़ी पहुंची हैं। 

    इनमें से ट्रायल के आधार पर 50 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। बताया कि चयनित खिलाड़ियों के बीच टीमें बनाकर मैच कराए जाएंगे। जिसमें बाद अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को टीम में शामिल किया जाएगा।

    कारमन व टचवुड स्कूल की जीत

    12वें रोहिताश सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल सुपर 8-ए साइड क्रिकेट टूर्नामेंट में कारमन स्कूल प्रेमनगर व टचवुड स्कूल ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। हेरिटेज स्कूल में चल रहे टूर्नामेंट में कारमन स्कूल व हेरिटेज स्कूल बी के बीच पहला मैच खेला गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बल्लेबाजी करते हुए कारमन स्कूल ने पहली पारी में तीन विकेट पर 25 रन बनाए। जवाब में हेरिटेज स्कूल बी ने पहली पारी में चार विकेट पर 28 रन बनाते हुए तीन रन की लीड ली। दूसरी पारी में कारमन स्कूल ने एक विकेट पर 29 रन बनाते हुए विपक्षी टीम को 27 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में हेरिटेज स्कूल बी की टीम चार विकेट पर 23 रन ही बना सकी। कारमन स्कूल ने तीन रन से जीत हासिल की। 

    यह भी पढ़ें: विजय हजारे: स्वरूपम की शतकीय पारी से असम जीता, पुदुचेरी ने मेघालय को हराया

    दूसरा मैच टचवुड स्कूल व साईंग्रेस ऐकेडमी के बीच खेला गया। साईंग्रेस ऐकेडमी ने पहली पारी में चार विकेट पर 20 रन बनाए। जवाब में टचवुड स्कूल ने पहली पारी में दो विकेट पर 38 रन बनाकर 18 रन की बढ़त ली। दूसरी पारी में साईंग्रेस ऐकेडमी ने 31 रन बनाते हुए विपक्षी टीम को जीत के लिए 14 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में टचवुड स्कूल ने तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

    यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी बारिश: उत्तराखंड-चंडीगढ़ का पहला मुकाबला रद, अंक बांटे