टिहरी और हरिद्वार सीट के लिए 436 कर्मियों ने डाले पोस्टल वोट
टिहरी और हरिद्वार लोकसभा के लिए देहरादून जनपद के 436 कर्मियों ने पहले दिन पोस्टल बैलेट से मतदान किया। अभी 14 हजार से ज्यादा पोस्टल बैलेट से मतदान होना बाकी है।
देहरादून, जेएनएन। टिहरी और हरिद्वार लोकसभा के लिए देहरादून जनपद के 436 कर्मियों ने पहले दिन पोस्टल बैलेट से मतदान किया। अभी 14 हजार से ज्यादा पोस्टल बैलेट से मतदान होना बाकी है।
मतदान कर्मियों की रवानगी के अंतिम दिन 10 अप्रैल तक पोस्टल बैलेट से और इसके बाद डाक से वोट डाले जा सकेंगे। रायपुर स्पोर्ट्स कॉलेज में चुनाव कर्मियों के प्रशिक्षण के दौरान पोस्टल बैलेट के लिए फार्म-12 भरा गया। पुलिस, होमगार्ड और अन्य सिविल कर्मचारियों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई।
पहले दिन टिहरी लोकसभा सीट के लिए 248 तथा हरिद्वार लोकसभा के लिए 188 कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है। इस दौरान पुलिस और होमगार्ड में खासा उत्साह देखने को मिला।
जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरूगेशन ने बताया कि करीब 15 हजार कार्मिकों को पोस्टल बैलेट बांटे गए हैं। पोलिंग पार्टियां रवाना होने से पहले तक रायपुर में बनाए गए पोलिंग बूथ पर पोस्टल बैलेट से मतदान जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि पुलिस, होमगार्ड के बाद बुधवार से पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी व चुनाव ड्यूटी करने वाले हर कार्मिक मतदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर दिन पोस्टल बैलेट से पड़ने वाले मतों को कोषागार के डबल लॉक में रखा जाएगा।
आदर्श मतदान केंद्र पहुंचे डीएम रायपुर में मतदान के लिए आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र में आयोग के निर्देशानुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एसए मुरूगेशन ने आदर्श मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां उपलब्ध सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस बूथ पर दिव्याग, बुजुर्ग वोटरों के लिए रैम्प एवं व्हीलचेयर के अलावा अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध होंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।